Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा सेवा यात्रा के समापन पर मोदी की सभा में पहुंचेंगे तीन लाख से अधिक लोग

image

May 13, 2017

अमरकंटक। मां नर्मदा सेवा यात्रा का समापन करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 मई को यहां पहुंच रहे हैं और मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए शिवराज सरकार और प्रदेश भाजपा संगठन जी—जान से जुट गया है। 

मोदी की सभा को लेकर भाजपा पिछले एक महीने से तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 मई को विशेष विमान से दोपहर एक बजे जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचेगे। यहां से वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हेलीकाप्टर से अमरकंटक पहुंचेगे। मोदी 

अमरकंटक पहुंचने के बाद संतों के साथ यहां मंदिर में मां नर्मदा की पूजा करेंगे। इसके बाद वे रामघाट पर नर्मदा यात्रा के ध्वज की स्थापना करेंगे। यह वह ध्वज है जो 11 दिसम्बर को नर्मदा सेवा यात्रा शुरू होते समय संतों ने मुख्यमंत्री चौहान को सौंपा था। इस ध्वज की स्थापना के साथ ही नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया जाएगा। इसके बाद यहां एक बड़ी सभा होगी। कार्यक्रम में प्रदेश से जुड़े सभी केन्द्रीय मंत्री, संगठन महामंत्री रामलाल समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। 

नर्मदा यात्रा के समापन पर 15 मई को होने वाली प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा संगठन के कई नेता पिछले कई दिनों से यहां कैम्प कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, वहीं प्रदेश कार्यालय से संगठन नेता रोज जिलों से जाने वाले वाहनों और कार्यकर्ताओं की सूची बनाने में लगे हैं। अब तक भाजपा के पास जो आंकड़ा आया है उसके मुताबिक छह हजार बसों से सवा तीन लाख कार्यकर्ता मोदी की सभा में पहुंचेंगे। इसके अलावा अन्य चार पहिया वाहनों से भी लोग यहां लाए जाएंगे।