Loading...
अभी-अभी:

प्रशासन की लापरवाहीः राष्ट्रीय पर्व पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की उपेक्षा

image

Jan 27, 2018

**सागर/देवरी**। पूरे देश के साथ-साथ देवरी नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी आन बान और शान के साथ तिरंगा लहराया गया। देवरी नगर के शासकीय और अशासकीय कार्यालयों में विधि विधान से झंडाबंधन किया गया। नगर के ऐतिहासिक किला मैदान में नगर पालिका द्वारा आयोजित झंडा बंधन कार्यक्रम में विधायक हर्ष यादव ने झंडा बंधन किया और परेड की सलामी ली। साथ ही देवरी नगर के स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। साथ ही प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कारों का वितरण दिया गया। **प्रतिमाओं पर प्रकाश व्यवस्था भी नहीं...** जहां एक और पूरा नगर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मना रहा था, और महापुरुषों के बलिदानों का बखान कर रहा था वहीं देवरी नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की लगातार उपेक्षा की जा रही थी। हालात यह कि कई महीनों से प्रतिमाओं पर धूल और चढ़ाई गई मालाएं सूखकर कचरा हो गई थी। नगर के कुछ स्थानों पर महापुरुषों की प्रतिमा हैं, जो धूल में सनी हुई नजर आईं। इसके अलावा शासन के निर्देशानुसार प्रतिमाओं पर प्रकाश व्यवस्था भी नहीं की गई जो लाइटें है, पूर्व से लगी थी वह भी बंद पड़ी हुई हैं। यहां साफ सफाई का भी नगर पालिका परिषद द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। जबकि पूरे नगर की सड़कों को पानी बहाकर फायर ब्रिगेड द्वारा साफ किया गया, लेकिन महापुरुषों की प्रतिमा के प्रति नगर पालिका परिषद् की घोर लापरवाही सामने आई। **विधायक ने की निंदा...** इस पर विधायक हर्ष यादव ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि देश प्रदेश स्तर पर स्वच्छता की बात की जा रही है, लेकिन राष्ट्रीय पर्व पर महापुरुषों का सम्मान नहीं किया जा रहा है, यह निंदनीय कृत्य है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। गणतंत्र दिवस की शाम को विधायक हर्ष यादव ने ब्लॉक कॉलोनी के पास स्थित संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंच कर माल्यार्पण किया। **इनका कहना है...** इस संबंध में नगर पालिका परिषद देवरी की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती रचयिता अवस्थी ने कहा कि नगर में लगी प्रतिमाओं की साफ सफाई कराई गई थी क्या है नगर में पाइप लाइन का काम चल रहा है, इससे धूल उड़ रही है । जिन कर्मचारियों की प्रतिमाओं की सफाई के लिए ड्यूटी लगाई गई थी, यदि उनके द्वारा सफाई नहीं की गई है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी । गौरतलब है कि नगर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाएं स्थापित हैं, जिनकी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा उपेक्षा की गई, वहां महापुरुषों के सम्मान का किसी के मन में ख्याल नहीं आया, केवल सार्वजनिक कार्यक्रमों में महापुरुषों के नाम पर लंबे चौडे़ भाषण देकर उन्हें याद कर लिया गया।