Loading...
अभी-अभी:

ओंकारेश्वर बांध की फेस 2 में गेट के अभाव में नहर का पानी किसानों के खेत में घुसा

image

May 28, 2019

भूपेंद्र सेन  : बड़वाह के समीपस्थ ग्राम अस्तरीया में ओंकारेश्वर बांध की फेस 2 की नहर में गेट नहीं लगे होने के दौरान नहर का बढ़ता जल स्तर कृषकों के खेतों में घुस गया। जिसके कारण नहर के आसपास के करीब 500 एकड़ भूमि पर पानी का भराव हो गया। 

ग्राम अस्तरीय निवासी हरेसिंग पवार ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे मुख्य केनाल में सम्बंधित विभाग द्वारा पानी छोड़ा गया, लेकिन नहर में गेट नहीं होने से बढ़ते जल स्तर के कारण नहर का पूरा पानी किसानों के खेत की ओर मुड़ गया। जिससे कई किसानों की खड़ी कपास की फसल नष्ट हो गई।

वहीं खेतों में बिजाई भी पूरी तरह बह गई है। जबकि पूर्व में भी ऐसी गतिविधियां हुई थी। जिसके बाद विभाग को नहरों में गेट लगाने की शिकायत की गई थी। किंतु विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से आज फिर किसानों की फसल नष्ट हो चुकी है। इस मामले में नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी ने कहा कि ग्राम अस्तरीय में फेस 2 की नहर में गेट नही होने से यह पानी खेतो में बह गया है। इस मामले की जांच के लिए पटवारियों का दल रवाना किया गया है।