Loading...
अभी-अभी:

पद्मावत की रिलीजिंग टली, करणी सेना का विरोध प्रदर्शन जारी: म.प्र.

image

Feb 8, 2018

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में एक बार फिर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीजिंग टल गई है। और इस बार कारण बना है फिल्म पैडमेन का रिलीज होना। हाल ही में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ सिनेमाघर संचालकों की बैठक में पद्मावत को आज रिलीज करने का फैसला लिया गया था। जो सुबह होते होते बदल दिया गया हैं। और इस बार सामाजिक संगठनों की धमकियां और विरोध के साथ-साथ फिल्म पैडमेन के रिलीज होना सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है।
 
सिनेमाघर संचालक का कहना है कि माहौल अच्छा है लेकिन, 9 फरवरी को पैडमेन रिलीज होनी है। जिसको लेकर निर्माता संजय लीला भंसाली और निर्माता, अभिनेता अक्षय कुमार मतभेद पैदा हुए हैं। क्योंकि, अक्षय कुमार ने पद्मावत की रिलीजिंग के लिए एक बार पहले भी पैडमैन की रिलीजिंग टाल दी थी। दोपहर बाद दोनों के बीच होने वाली बैठक के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

आपको बता दें कि हाल ही में मध्यप्रदेश में विवादित फ़िल्म पद्मावत की रिलीज का रास्ता साफ हो गया था। और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद गृहमन्त्री ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर को फ़िल्म रिलीज़ करने वाले सिनेमाघरों और दर्शकों को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश भी दे दिए थे। और इसके ​लिए सिने सर्किट एसोसिएशन ने भी कलेक्टर से मुलाकात कर फ़िल्म रिलीज़ करने के लिए सहयोग और सुरक्षा की मांग की है। गौरतलब है कि करणी सेना के लगातार विरोध प्रदर्शन के चलते पद्मावती 4 राज्यों में रिलीज़ नहीं हो पाई है।

वहीं इस मामले में कलेक्टर निशांत वरवड़े और डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने भी फ़िल्म वितरकों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया है। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए वे जल्द ही इंदौर के वरिष्ट पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा कर सुरक्षा प्लान तैयार करेंगे। और फ़िल्म रिलीज़ में बाधा उत्पन्न करने वालो से सख्ती से निपटेंगे।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की प्रदेश महिला अध्यक्ष मंजीत कीर्तीराज सिंह का कहना है कि वे किसी भी हाल में पद्मावत फिल्म प्रदेश में रिलीज नहीं होने देंगे। अब ऐसे में जबतक विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा तबतक पद्मावती के लिए ऐसे रोड़े अटकते ही रहेंगें।