Loading...
अभी-अभी:

पेंच नदी की लोहांगी रेत खदान को लेकर रेत कारोबारियों के बीच आपसी लड़ाई तेज

image

May 31, 2018

जिला छिन्दवाड़ा के विकासखंड परासिया की लोहांगी रेत खदान के आसपास अवैध रेत खनन को लेकर खनिज एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार एवं बुधवार को रेत खदान का सीमांकन कराया और अवैध रेत को को लेकर जांच करने पर 200 मीटर लंबा एवं 7.5 मीटर चौडी जगह से भी अवैध रेत निकालने का मामला मिला है। इस बारे में ग्राम के सरपंच एवं ग्रामीणों के द्वारा अवैध रेत का अवैध रेत का उत्खनन किसके द्वारा किया जाता है। 

इस बात की जानकारी अधिकारियों को नहीं बता सके। अवैध रेत को लेकर जिला खनिज अधिकारी आशा लता वेद ने बताया कि निकाली गई रेत का आंकलन का प्रकरण बनाया जा रहा है। पूर्व में अवैध रेत को लेकर जिन लोगों पर प्रकरण बनाया गया है। उसकी जानकारी निकाली जाएगी और पता करने पर संभवतः उन पर प्रकरण बनाया जाएगा। पेंच नदी की लोहांगी रेत खदान को लेकर रेत कारोबारियों के बीच आपसी लड़ाई तेज हो गई है। पूर्व में सत्ता पक्ष से जुड़े स्थानीय लोगों के द्वारा रेत खदान नीलामी ली जाती रही और अवैध रूप से भारी मात्रा में रेत निकाली जाती रही है। जिस पर पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग ने कार्रवाई भी की है। लेकिन इस बार बाहरी व्यक्ति ( ठेकेदार ) के द्वारा जब लोहांगी रेत खदान का ठेका लिया गया तो, स्थानीय लोगों को यह बात अखर गई और ठेकेदार के खिलाफ अवैध रेत के आरोप को लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है।

वर्तमान रेत ठेकेदार के खिलाफ कई स्थानों से अवैध रेत निकालने एवं बांध को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाकर जांच कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर को शिकायत की गई। कार्यवाही नहीं करने पर मंगलवार को सत्ता पक्ष से जुड़े कार्यकर्ताओं ने परासिया जनपद के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। किसान मोर्चा के पदाधिकारी छोटू उर्फ प्रकाश चंद्रवंशी ने एवं जनपद पंचायत परासिया के अंतोदय समिति अध्यक्ष जगदीश पाल के नेतृत्व में दूसरे दिन भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल जारी रखें। इस बारे में पदाधिकारियों का कहना है कि राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारी अवैध रेत की जांच कार्यवाही में लीपा पोती कर रहे हैं।