Loading...
अभी-अभी:

पन्ना में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर विधायक ने सीएम को दी धमकी

image

Feb 26, 2018

केंद्र सरकार द्वारा खजुराहो, दमोह और सतना लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा के तुरंत बाद ही पन्ना में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग के लिए आंदोलन उग्र हो गया है और इसी के चलते आज लोगों ने धरना प्रदर्शन और रैलियों के बाद नेशनल हाईवे 75 पर जाम लगा दिया। चक्का जाम के दौरान पूर्व सांसद और पूर्व विधायक लोकेंद्र सिंह आपा खो बैठे और उन्होंने धमकी दी कि यदि पन्ना में मेडिकल कॉलेज नहीं खुला तो मुख्यमंत्री को जान का खतरा हो जाएगा।

भाजपा से लोकसभा सांसद रहे और कांग्रेस से विधायक चुने गए पन्ना राज परिवार के वरिष्ठ सदस्य महाराज लोकेंद्र सिंह जो पन्ना जिले की आम लोगों के साथ जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के आंदोलन में शामिल है उन्होंने नेशनल हाईवे 75 के डायमंड चौराहे पर जाम लगा दिया इसी दौरान वह आपा खो बैठे और उन्होंने कहा कि गरीब पिछड़े जरूरतमंदों के लिए यदि पन्ना में मेडिकल कॉलेज नहीं खुला तो मुख्यमंत्री की जान को खतरा हो जाएगा उन्होंने कहा कि यहां के विकास के मार्ग पहले से सरकार ने बंद कर रखे हैं और अब मेडिकल कॉलेज ही एक उम्मीद है।

पुलिस ने करीब डेढ़ सौ प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में

ज्ञात हो कि प्रथम चरण में खजुराहो दमोह और सतना लोकसभा क्षेत्रों में से किसी एक जगह पर मेडिकल कॉलेज खोला जाना है जिसके सभी मापदंड पन्ना पूरे करता है एवं कम राजनीतिक ताकत होने के कारण इस बार भी लोगों को पन्ना के साथ अन्याय होने का डर सता रहा है जिससे प्रदर्शनकारी उग्र हो रहे हैं यही कारण हैं कि मुख्यमंत्री को अब धमकियां मिलने लगी है।