Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री आवास की आस में गरीबों ने उजाड़े अपने अशियानें

image

Jun 2, 2018

नगर पंचायत पवई में शहरी क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सैकडों गरीब तबके के लोगों के पक्के मकान बनाये जा रहे है। हितग्राहियों ने पक्के मकान बनने की खुशी में अपने-अपने कच्चे अशियाने गिरा कर पक्के मकान बनाने का काम शुरू कर दिया है और अधिकांश लोगों के 70 फीसदी मकान बन कर दरवाजे के लेबल तक पिछले 5 माह से खडे अगली किस्तो का इंतजार कर रहे है। 

बगैर अशियानें के घर गृहस्थी का सामान एवं बच्चों के साथ मैदान में पड़े हुये है जो हितग्राही कल तक पक्के मकान बनने को लेकर खुश दिखाई दे रहे था वही आज चिन्तित हो उठा है क्योंकि 15 जून तक मानसून आने की संभावना है साथ ही इस बार मध्यप्रदेश में भारी बारिश के संकेत भी मिल रहे है ऐसे में शासन एवं प्रशासन की इन गरीबों के साथ पिछले 5 माह से दिखाई जा रही बेरूखी ने इनकी चिन्ताएं बढा दी है क्योंकि पक्की छत के चक्कर में उन्होंने अपने सिर से खपरैल भी उतार दी है। इनमें से कुछ लोग तो ऐसे भी है जो अधूरे बने मकान में तिरपाल खींच कर उसे ही अशियाना बनाये हुये है और कुछ लोग ऐसे भी है जो पक्के मकान की खुशी में कच्चे अशियाने गिरा कर पड़ोसियों के मकानों में घर गृहस्थी का सामान रख कर अगली किस्त के इंतजार में बैठे है।
 
जब जिम्मेदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी एल0एल0 अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने शासन से तीसरी किस्त न आने की बात बता कर अपनी जिम्मेदारियों से पलडा झाड लिया और संयुक्त संचालक सागर को अबगत करानें की बात कही जब उनसे मीडिया नें पूंछा कि पांच माह पूर्व आपनें शासन को क्यों अवगत नहीं कराया तब इसका उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया। बहरहाल गरीबों की बर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये शासन-प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों की जुम्मेदारी बनती है कि कैसे इनके आशियानें को पूर्ण कराया जाये। चूंकि 70 फीसदी आवास छत की आस में पांच माह से पडे हुये है एवं वारिस के मौसम को देखते हुये दिन व दिन हितग्राहियों की चिन्ता की लकीरे बढ रही है चुनावी बर्ष है मतदाताओं को सरकार खुश करनें में लगी हुई है परन्तु कहीं आवास निर्माण की चाल और गति शहरी गरीब मतदाता का मोह भंग न कर दे।