Loading...
अभी-अभी:

भवानी माता मंदिर पर एक व्यक्ति ने आपत्ति जताते हुए दानदाताओं के मिटाए नाम

image

Jan 2, 2019

सचिन राठौर : बड़वानी शहर की तिरछी पुलिया स्थित भवानी माता मंदिर में दान करता आशा बाई ने मंदिर के चारों और लोहे की जाली बनवा कर लगाई इस जाली का निर्माण 81 हज़ार  रुपया में किया गया जब दान करता आज मंदिर पर लोहे से बनी तख्ती पर अपने बुजुर्गों का नाम दान करता के रूप में लिखने लगे तभी मंदिर के सामने रहने वाले व्यक्ति महेंद्र सिंह यादव पर आरोप लागया की  नाम लिखने पर आपत्ति लेते हुए विवाद किया और लिखे हुए नाम को मिटा दिया।

वहीं जाली निर्माण करने वाली आशा बाई का कहना है कि मंदिर सार्वजनिक होकर मंदिर की पूजा पाठ सभी मोहल्ला वासी करते हैं यह सर्वाजनिक  मंदिर है लेकिन महेंद्र नामक व्यक्ति यहां अपना अधिकार जमा रहा है जब जाली निर्माण हमने किया है तो स्वाभाविक रूप से दान करता के रूप में हमारा ही नाम लिखा जाएगा इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं सिर्फ इस एकमात्र व्यक्ति को आपत्ति है आशा बाई द्वारा इसकी शिकायत बड़वानी थाना प्रभारी श्री की गई और थाना प्रभारी ने कहा कि मामला राजस्व से जुड़ा है इसलिए एसडीम के संज्ञान में मामले को डाला जाएगा।