Loading...
अभी-अभी:

धरने पर बैठे छात्र संघ नेताओं ने की तालाबंदी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

image

Mar 25, 2018

शासकीय स्नातकोत्तर पीजी कॉलेज में छात्र संघ नेता और एनएसयूआई पर रविवार को पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया। पुलिसकर्मियों ने न केवल पुरुषों बल्कि छात्राओं पर भी लाठियां चलाई। इसके बाद सभी छात्र संघ नेता और एनएसयूआई पदाधिकारियों को बज्र वाहन में बिठाकर कोतवाली ले गए। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी पहुंच गए और एसडीओपी के नाम एक लिखित शिकायत लिखकर दी। 

घायल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को मेडिकल कराने जिला अस्पताल भेजा गया। जहां गंभीर चोटें होने पर डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया। काॅलेज छात्र संघ नेता अध्यक्ष रानी यादव के नेतृत्व में कॉलेज परिसर के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे थे। हड़ताल शनिवार से शुरू हुई थी छात्र नेताओं का कहना था कॉलेज में होने वाले मोबाइल वितरण कार्यक्रम में उन्हें सम्मान नहीं दिया गया। न तो कार्यक्रमों के कार्डों पर नाम छपवाए गए और न ही बुलाया गया। यहां तक कि कॉलेज के किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक कार्यक्रमों में छात्र संघ की सहमति नहीं ली जाती है और लगातार अवहेलना की जा रही है। 

कॉलेज परिसर में स्वच्छ जल की व्यवस्था नहीं है। गंदा पानी आ रहा है। जिससे बीमारियां फैल रही हैं। छात्र संघ का कहना था कि इन सभी मांगों को पूरा करने के लिए एक समिति का गठन किया जाए। इस समिति में राजनीतिक दल, न्याय पालिका, कॉलेज प्रबंधन व छात्र संघ से सदस्यों को शामिल किया जाए। शनिवार को पूरे दिन धरना प्रदर्शन चला।