Loading...
अभी-अभी:

पुलिस चौकी प्रभारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, चेकिंग के नाम पर लोगों से ऐंठ रहे पैसे

image

Apr 16, 2019

संतोष राजपूत: शुजालपुर अनुभाग की पोलायकलां पुलिस चौकी इलाके में वाहन चेकिंग में पोलायकला पुलिस चौकी प्रभारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि लोग बढ़ा चलान नहीं बनवाते, इसलिए ऐसे लोगों को रोककर राशि लेकर बाद में एक चालान बनाते है।

चेकिंग के नाम पर ऐंठ रहे पैसे
शुजालपुर सब डिवीजन में पोलायकलां इलाके में वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को रोक कर चालान बनाने के नाम से गांव में दबिश देने को धमकाते हुए रिश्वत लेते हुए पोलायकला पुलिस चौकी प्रभारी नीरज कोचले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जवाब में उन्होंने कहा कि लोग मजबूरी बताकर बडी राशि का चालान नहीं बनवा पाते, इसलिए इस तरह से छोटी राशि कुछ लोगों से लेकर बाद में एक बड़ा चालान बना देते हैं। 

प्रभारी नीरज का वीडियो वायरल
बता दें कि सोशल मीडिया पर सोमवार को पोलायकला पुलिस चौकी प्रभारी नीरज का वीडियो वायरल हुआ है।जिसमें वाहन चेकिंग करते हुए दस्तावेज न होने पर चालान बनवाने के दौरान चौकी प्रभारी एक महिला से बात कर रहे हैं। वाहन के दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन व बीमा न होने के बदले में वायरल वीडियो में बात कर रही महिला राशि देकर मामले को रफा-दफा करने को कह रही है। जिस पर पुलिस चौकी प्रभारी ने राशि ली व जब राशि देने के बाद महिला ने कहा कि हमें पर्ची दीजिए आगे कोई रोकेगा तो क्या करेंगे? हमें वापस भी इधर से ही जाना है। तब पुलिस चौकी प्रभारी ये भी कहते नजर आए कि वापसी के भी पैसे अभी देते जाओ। 

वायरल वीडियो में हुआ ये
वायरल वीडियो में पुलिस चौकी प्रभारी महिला के गांव में दबिश देने की बात भी कर रहे हैं। सवांददाता से पुलिस चौकी प्रभारी नीरज ने घटना को स्वीकार करते हुए कहा कि राह से गुजरने वाले यातायात नियम तोड़ने वाले कई लोग नियमानुसार चालान की बढ़ी राशि को जुर्माना चालान के रूप में देने के लिए मजबूरी बताते हुए असमर्थ बताते है, इसलिए इस तरह से उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश देते हुए छोटी राशि लेकर रवाना करते हैं और चार-पांच लोगों की राशि इकट्ठा हो जाती है तो एक चालान पूरी राशि का काट देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं मजाक के तौर पर महिला से कह रहे था, गांव पर दबिश देंगे, क्योकि महिला व उनके साथी कंजर समुदाय के गांव से थे। इस मामले में रिश्वत देने के दौरान बात कर रही महिला व उनके परिजनों के नाम का खुलासा नहीं हो सका है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है। 

1 माह पूर्व भी हुई भी ऐसी ही घटना
गौरतलब है कि 1 माह पूर्व भी अवंतिपुर बड़ोदिया पुलिस थाना पर तैनात एक पुलिस जवान भी सट्टा खाईवाल के एक बिचोली से बात करते हुए मोबाइल रिकॉर्डिंग सामने आई थी जिसमें राशि के लेनदेन के बारे में बात कर रहा था। इस ऑडियो रिकॉर्डिंग के बाद अवंतीपुर बड़ोदिया के पुलिस थाना प्रभारी एके शेषा को मोहन बड़ोदिया पुलिस थाना तैनात किया था और एक आरक्षक को निलंबित किया था। इस संबंध में शुजालपुर एसडीओपी विजय शंकर द्विवेदी ने कहा कि मामले में संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा गया है, नियमानुसार यदि कुछ गलत हुआ है तो कार्रवाई होगी।