Loading...
अभी-अभी:

अवैध रूप से हथियार बेचने का धंधा बड़े पैमाने पर चालू, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा

image

Dec 10, 2018

सुरेश जायसवाल : अवैध रूप से हथियार अन्य शहरों से लाकर बाजार में बेचने को धंधा बड़े पैमाने पर बदमाशों द्वारा लम्बे समय से किया जा रहा था। इस खरीद फरोख्त के धंधे के आरोपियों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। जिस पर क्राइम ब्रांच पुलिस व एसपी अनुराग शर्मा, सीएसपी विजयशंकर द्विवेदी,उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार, सिविल लाईन थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने अलग-अलग टीम गठित का बदमाशें पर निगाह रखी।  जिसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर 5 बदमाशों को अलग-अलग स्थानों से रिवाल्वर, पिस्टल, कट्टे और चाकू के साथ पकडकर न्यायालय भेज दिया।

पुलिस ने इनके पास से  32 बोर की 4 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 315 बोर के 2 कट्टे, तथा 6 राउण्ड व 8 खटकेदार चाकू बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों के नाम रितिक शिहोते ,कमलेश देवड़ा  कुन्दन  रेकवार ,अरमान  मंसूरी निवासी दीपक परमार है। देवास पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने हथियार सहित आरोपियों को पकड़ने वाली कोतवाली पुलिस तथा क्राइम ब्रांच पुलिस टीम को पुरस्कार की भी घोषणा की।