Loading...
अभी-अभी:

तोड़फोड़ का विरोधः बंद रहे जिले के निजी स्कूल, गिरफ्तारी की मांग

image

Feb 7, 2018

हरदा। जिले की टिमरनी तहसील मुख्यालय पर कल एक निजी स्कूल की मैजिक गाड़ी पलटने से 12 छात्र सहित ड्रायवर घायल हो गए थे। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की थी।आज जिले के सभी निजी स्कूलों ने बंद रखकर तोड़फोड़ की घटना का विरोध जताया है।वहीं 24 घण्टे के भीतर स्कूल परिसर में तोड़फोड़ करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है। गिरफ्तारी नहीं होने की दशा में अनिश्चितकालीन स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है।

क्या है मामला...

दरअसल मंगलवार को टिमरनी के नॉलेज पब्लिक स्कूल की मैजिक गाड़ी जिसमें क्षमता से अधिक बच्चे सवार होकर ग्राम सोडलपुर से टिमरनी आ रहे थे। इसी दौरान गाड़ी का पत्ता टूटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खाई में जा उतरी। जिसमें गाड़ी में सवार लगभग 12 बच्चों सहित ड्रायवर को चोट लगी थी।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल परिसर के सामने इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 ए पर लगभग 3 घण्टे तक चक्काजाम कर स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की थी।इस दौरान पुलिस ने भी हंगामा कर रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया था।

स्कूल परिसर में हुई तोड़फोड़ की घटना से नाराज निजी स्कूलों के संचालकों ने आज विरोध जताते हुए हरदा जिले के सभी निजी स्कूलों को बंद रखा।पुलिस ने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ करने वाले 5 नामजद लोगों सहित अन्य 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आगामी सत्र से बंद कर देंगे वाहन सेवा...

उधर स्कूल परिसर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद नाराज स्कूल संचालकों ने टिमरनी में जिले के सभी प्रायवेट स्कूलों की एक मीटिंग बुलाई। जिसमें निर्णय लिया गया है, कि आगामी सत्र से जिले के सभी निजी स्कूलों में बच्चों को घर से स्कूल लाने ले जाने की वाहन व्यवस्था बंद कर दी जाएगी। उन्होंने हरदा में एसपी को भी ज्ञापन सौंपकर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की है।स्कूल संचालकों का कहना है, कि यदि 24 घण्टे के भीतर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती तो हरदा जिले के सभी निजी स्कूलों को अनिश्चितकालीन बंद रखा जाएगा।

गौरतलब है कि परीक्षा नजदीक आने के चलते स्कूलों की इस तरह की हड़ताल से बच्चो की पढ़ाई भी प्रभावित होने की संभावना है।