Loading...
अभी-अभी:

1 जून से सफाई कर्मी हड़ताल पर, नगर की सड़कों पर स्वच्छता को लगा झटका

image

Jun 2, 2018

राघोगढ़ विजयपुर के सफाई कामगारों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार से काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है। इससे नगर की सड़कों पर स्वच्छता को झटका लगा दिया है मांगों के समर्थन में उतरे सफाई कर्मियों ने साफ कह दिया है कि नियमितीकरण का हक नहीं मिलता  तब तक झाड़ू नहीं उठाएंगे। 

सफाई कर्मचारी अब नपा की चौखट पर बैठने का मन बना चुके हैं इसके पूर्व गुरुवार को नपा के महिला-पुरुष सफाई कर्मचारियों ने तहसील पहुंचकर सफाई कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर 1 जून से काम बंद हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है उधर हड़ताली सफाई कर्मियों ने बताया है कि झाडू लगाते हम बुढ़ापे की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन राघोगढ़ नगर पालिका में 2007 के पहले काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण की कार्रवाई नहीं कर पाए जबकि कई जिलों में 2007 के पूर्व के काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित किया जा चुका है। लेकिन हमसे दैनिक वेतन भोगी की हैसियत से काम लिया जा रहा है नगर पालिका में 72 सफाई कर्मी वर्ष 2007 के पहले के कार्यरत है जबकि नपा में कुल 164 सफाई कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं।

पूर्व में 2017 में भी सफाईकर्मियों ने काम बंद हडताल की थी जिसे नपा ने सात दिन का आश्वासन देकर खत्म करा दिया था। पूर्व में दिये गये आश्वासन को सात माह गुजरने के बाद भी नपा द्वारा सफाईकर्मियों के हित में कोई फैसला ना लेने से सफाईकर्मियों में रौष व्याप्त है।विनियमितीकरण के साथ साथ सफाईकर्मियों ने 50 नई भर्ती के साथ साथ वार्ड नं. 14 का सफाई का ठेका जिस संस्था को दिया गया है उसे निरस्त करने की मांग भी रखी है। जब तक हमें नियमित नहीं किया जायेगा तब तक हम काम बन्द हड़ताल पर से नही ऊठेंगे।