Loading...
अभी-अभी:

राहुल गांधी का झाबुआ दौरा, पूर्व विधायक के निवास पर बैठक का आयोजन

image

Oct 22, 2018

दशरथ सिंह कट्ठा :  झाबुआ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  30 अक्टूबर मंगलवार को आगमन के दौरे को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मेघनगर में पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया के निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चण्डीगढ़ से आये राष्ट्रीय कांग्रेस के सम्भागीय समन्वयक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मथुरा दत्त जोशी ने इस बैठक को सम्बोधित किया।

सम्भागीय समन्वयक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेस के पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुवे कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष 30 ऑकटुम्बर को झाबुआ दौरे पर है तथा करीब 3 लाख से अधिक लोगो की सभा को सम्बोधित करेगे उन्होंने कार्यकर्त्ताओं में जोश भरते हुवे इस कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही , साथ ही पदाधिकारीयो, सरपंच व कार्यकर्ताओं से अपील की, कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन को लेकर पहुंचे तथा कार्यक्रम को सफल बनायें ,साथ ही जोशी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब आदिवासियों का भाजपा सरकार शोषण कर रही है, बेकलॉग पदों की भर्ती पर लोगो की नियुक्ति न कर प्रदेश में बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है ।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि पार्टी को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का झाबुआ जिले में आगमन है हमे पार्टी की मजबूती को दिखाना है तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाना है 

वही कांग्रेस के पूर्व विधायक श्री वीरसिंह भूरिया ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष झाबुआ जिले के दौरे पर है और गरीब किसानों के हित के बारे में सोचते है तथा किसानों के कर्ज माफी की घोषणा पहले ही कर चुके है अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सर्वप्रथम किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा ।