Loading...
अभी-अभी:

राजा रघुवंशी हत्या केस: कोर्ट ने दो आरोपियों को जमानत दी, कहा - "हत्या में प्रत्यक्ष भूमिका नहीं

image

Jul 12, 2025

राजा रघुवंशी हत्या केस: कोर्ट ने दो आरोपियों को जमानत दी, कहा - "हत्या में प्रत्यक्ष भूमिका नहीं 

फ्लैट मालिक और सुरक्षा गार्ड को राहत, जमानती धाराएं लगीं  इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्या केस में कोर्ट ने दो आरोपियों - लोकेंद्र सिंह तोमर (फ्लैट मालिक) और बलबीर अहिरवार (सुरक्षा गार्ड) को जमानत दे दी है। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट डीकेके मिहसिल्ल की अदालत ने कहा कि दोनों पर लगीं धाराएं जमानती थीं और हत्या में उनकी कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं मिली। 

 सोनम को शरण देना था मामला, 30 मई से 7 जून तक छिपी थी फ्लैट में 

आरोप है कि मुख्य आरोपी सोनम ने हत्या के बाद लोकेंद्र के फ्लैट में शरण ली थी, जहां गार्ड बलबीर ने उसकी मदद की। हालांकि, कोर्ट ने इसे हत्या केस से अलग मानते हुए जमानत दे दी। वहीं, सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि वह जेल में मिलकर ही उसकी गुहार लगाएंगे। 

 16 लाख के गहने वापस, सोनम का परिवार बोला - निर्दोष होगी तो लड़ेंगे केस 

सोनम के परिवार ने राजा के घरवालों को 16 लाख रुपए के गहने लौटा दिए हैं। पुलिस के पास सोनम का मंगलसूत्र और अंगूठी अभी भी सबूत के तौर पर है। 

Report By:
Monika