Loading...
अभी-अभी:

बेगुनाह पर देशद्रोह का मामला दर्ज, पांच माह से काट रहा जेल

image

Jul 24, 2018

सुरेश नागर : वाट्सएप पर एक गलत पोस्ट होने के बाद जिले के तलेन शहर में उस पोस्ट का विरोध हुआ और थाने जाकर शहर के ही लोगों ने पोस्ट डालने वाले इरफान खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इरफान के साथ ही एडमिन राजा गुर्जर को थाने में बुलाकर पूछताछ की, इस बीच राजा गुर्जर ग्रुप से लेफ्ट हो गया। 

राजा के लेफ्ट होने के बाद दो और ग्रुप सदस्य एडमिन बने लेकिन एक के बाद एक तीन लोग लेफ्ट हुए और अगला नंबर जुनेद मेव का था। ऐसे में जुनेद मेव बाट्सएप के सिस्टम के तहत एडमिन बन गया। पुलिस यहां दबाव में थी और शीघ्र कार्रवाई करनी थी। ऐसे में पुलिस ने ग्रुप में अश्लील और राष्ट्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट डालने वाले इरफान के साथ जुनेद पर मामला दर्ज कर दिया। पुलिस की अधूरी जांच के कारण हुए मामला दर्ज के बाद पिछले पांच माह से जुनेद जेल में है और उस पर राष्ट्र द्रोह का प्रकरण चल रहा है। 

नहीं दे पाया बीएससी की परीक्षा-

जुनेद बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है और जेल में जाने के बाद वह अपनी परीक्षा नहीं दे पाया। यही नहीं वह आईटीआई भी कर रहा है। जिसकी परीक्षा जेल से ही दी। खास बात यह है कि इस मामले को पुलिस भी स्वीकार रही, लेकिन देशद्रोह की धारा में प्रकरण दर्ज होने के कारण स्थानीय न्यायालय के अलावा उच्च न्यायालय से भी जमानत नहीं मिली। 

क्या थी पोस्ट-

संस्कार कमीने नाम के ग्रुप में पिछले दिनों तलेन के इमरान नाम के युवक ने देश के नक्षे के साथ एक अभद्र और अश्लील पोस्ट की थी जिसका पूरे जिले में विरोध हुआ था और थाने में की गई शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की थी।