Loading...
अभी-अभी:

रीवा लोकसभा प्रत्याशी ने टिकट मिलने के बाद पहली बार मीडिया के सामने चुनावी मुद्दों पर रखी अपनी बात

image

Apr 6, 2019

धीरेंद्र तिवारी : लोकसभा चुनाव में रीवा संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के नाती तथा पूर्व सांसद सुंदरलाल तिवारी के पुत्र सिद्धार्थ तिवारी ने प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने रीवा की आम जनता से कांग्रेस पार्टी को वोट करने के लिए कहा  तथा बताया कि लोकसभा चुनाव में रोजगार व किसानों पर उनका विशेष फोकस होगा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में विकास के वादों के साथ चुनाव मैदान में कांग्रेस को विजई बनाने का प्रयास किया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने कहां की राहुल गांधी के नेतृत्व में जिस प्रकार युवाओं को सामने लाकर काम किया जा रहा है इससे जरूर भविष्य में युवा नेतृत्व मजबूत होगा तथा बेरोजगारी दूर होगी। श्री तिवारी ने बताया की प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने जिस तरह 76 दिनों में अपने 83 वादों को पूरे किए हैं उसी तरह लगातार कांग्रेस पार्टी के द्वारा अच्छे काम किए जाएंगे, वहीं 15 सालों तक प्रदेश में जमी भारतीय जनता पार्टी वाले पत्रकारों के सवाल पर तिवारी ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भी अगले 15 वर्षों तक प्रदेश का नेतृत्व करेंगी तथा मध्य प्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाने में योगदान प्रदान करेगी। इसके साथ ही उन्होंने विकास के मुद्दे को छिंदवाड़ा मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने की बात कही।