Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीण तरसे पानी की बूंद—बूंद के लिए, एलएनटी कंपनी की लापरवाही

image

Feb 2, 2018

उदयपुरा, सागर। जनपत पंचायत के अंतर्गत आने वाली देवरी ग्राम पंचायत में ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे है जबकि म.प्र. की जल निगम द्वारा वहां पर एल एन टी कंपनी के द्वारा पाइप लाइन बिछा दी गई है। लेकिन ग्रामीणों को नल कनेक्शन नहीं दिए गए है। मुख्य पाइप लाइन टूट जाने से ग्राम में व्यर्थ पानी बरबाद हो रहा है। जहां ग्रामीण बूंद बूंद के लिए तरस रहे है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी उसमे सुधार न करके मौन बनकर सिर्फ देख रहे है इसको लेकर सरपंच भी कुछ कहने को तैयार नहीं है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री योजना के तहत ग्राम-ग्राम घर-घर नर्मदा का पानी पहुंचाया जायेगा लेकिन अब उदयपुरा की एल एन टी कंपनी के द्वारा जो मेन लाइन डाली गई है वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण लाइन जगह-जगह टूटी-फूटी पड़ी है और पानी व्यर्थ बहता है और कंपनी द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। यह कहां पर लाइन गड़बड़ है कहां पर कनेक्शन की जरूरत है कहां पर पानी की अधिक आवश्यकता है। कहां पर जल्द काम पूरा करना चाहिए। लेकिन कंपनी तो सोते सोते काम करने में लगी हुई है, जिस कारण से कई लोगों पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि देखा जाए तो NH 12 के पास जो मेन लाइन डाली गई है तो उसमें से जगह—जगह व्यर्थ पानी बह रहा है और कंपनी को होश हवास तक नहीं है। कंपनी का काम पानी ग्राम-ग्राम तक पहुंचाना है लेकिन ग्रामों तक पानी नही पहुंच रहा है यदि कंपनी का काम ऐसा ही चलता रहा तो इस योजना का सफल होना मुश्किल है। वहीं अगर ऐसा चलता रहा तो ग्रामीणों के लिए दिन ब दिन समस्या खड़ी हो जाएगी।