Loading...
अभी-अभी:

बीनाः बेतवा नदी पर भारी मात्रा में अवैध रेत खनन, रेत माफियाओं का आईएएस को चेलेंज

image

Apr 8, 2019

अशफाक अंसारी- बीना लखाहार गांव में बेतवा नदी पर भारी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है  जिससे प्रशासन को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। बड़े राजनीतिक संरक्षण के चलते प्रशासन रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम  है। रेत माफियाओं पर कार्रवाई आईएएस के लिए  सबसे बड़ा चैलेंज है। आईएएस एसडीएम के एल मीणा का कहना है कि जल्द  टीम बनाकर रेत माफिया पर कार्रवाई की जाएगी।

सभी रेत माफिया किसी ना किसी मंत्री के करीबी

दरअसल में बेतबा नदी पर लंबे से अवैध रेत उत्खनन चल रहा है। जानकारी प्रशासन को होने के बावजूद भी प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम है। रेत माफियाओं पर आकाओं की सरपरस्ती के चलते बेतवा नदी पर प्रशासन कार्यवाही करने से कतरा रहा है। ऐसा नहीं है कि अवैध उत्खनन की जानकारी प्रशासन को न हो।  आईएएस एसडीएम केएल मीणा एवं एसडीओपी धूर्व चौहान ने लखाहार घाट  का दौरा किया था।  उसके बावजूद भी बिना कार्रवाई करे अधिकारी वापस लौट आया।  सभी रेत माफिया किसी ना किसी मंत्री के करीबी माने जाते हैं। जिनकी सह पर रेत माफिया धड़ल्ले से प्रशासन को लाखों की राजस्व का चूना लगा रहे हैं। फिलहाल मामला मीडिया में आने के बाद एसडीएम जल्द कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।