Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर सिंधिया का पलटवार, मैं क्या हूं ये सब लोग जानते हैं इसीलिए मैं कुछ नहीं बोलूंगा...

image

Dec 27, 2019

विनोद शर्मा : मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के द्वारा एंटी माफिया मुहिम को लेकर बीते दिनों बीजेपी के प्रदेशअध्यक्ष राकेश सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा था। उनके ट्रस्ट के द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के आरोप लगाए थे। जिसको लेकर सिंधिया ने पलटवार किया है उन्होंने कहा है मुझे क्या-क्या बताया जाता है, यह सब लोग जानते हैं। लेकिन मैं क्या हूं ये भी सब लोग जानते हैं। मैं धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया हूं। इसलिए ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा। लेकिन कमलनाथ सरकार का एक साल का कार्यकाल बहुत अच्छा है और मुझे उम्मीद है कि सरकार आगे भी काम अच्छा करेगी। 

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए हुए हैं। इस दौरान वह रावतपुरा सरकार जाएंगे, लेकिन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उनके स्वागत के दौरान कांग्रेस के नेता पुलिसकर्मियों से उलझ गए। पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने में जुटे थे। लेकिन कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंचना चाहते थे। इस दौरान स्टेशन पर जमकर धक्का-मुक्की हुई। यह भी कहा जा रहा है, कांग्रेसियों ने पुलिसकर्मियों पर हाथ भी उठाए हैं।