Loading...
अभी-अभी:

नल जल योजना लागू, फिर भी छात्राएं कुएं से पानी लाने को मजबूर!

image

Feb 16, 2018

डिंडोरी। जल ही जीवन है ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि मनुष्य जल के बिना जीवित नहीं रह सकता है। इसीलिए जल को मूलभूत सुविधाओं में शामिल किया गया है लेकिन डिंडोरी जिले के मेंहंदवानी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत राई के माध्यमिक शाला बालिका छात्रावास में पानी का पूर्णतः अभाव है। इस छात्रावास में पहली से आठवीं कक्षा की छात्राओं के लिए पानी की कोई व्यवस्था नही है। पीने के लिए पानी 1 km दूर गांव के कुँए से भरकर लाया जाता है। पानी की व्यवस्था न होने से नहाने कपड़े धोने के लिये कुआँ जाने को मजबूर हैं छात्राएं। शौच के लिए भी छात्राएं बाहर खेतों में जाने को मजबूर हैं। 

ग्राम पंचायत राई में नल जल योजना लागू है पर छात्रावास को योजना का कोई लाभ नही मिल रहा है। इसकी शिकायत छात्रावास प्रबंधन द्वारा पंचायत, सरपंच से ले कर विभागीय कार्यालय तक की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई, बल्कि पंचायत ने तो पानी देने से ही इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि जिला डिंडोरी के मेंहंदवानी ब्लॉक के ग्राम पंचायत राई के माध्यमिक शाला बालिका छात्रावास में जहां पानी जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नही है। वहीं पानी के लिये छात्राओं को पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है, जिससे वो अपनी पढ़ाई को उतना समय नही दे पाती जितना देना चाहिए।, इसका छात्राओं की पढ़ाई और भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

छात्रावास में पीने का पानी 1 km दूर गांव के कुँए से भरकर साईकिल के द्वारा लाया जाता है। दर्ज 100 छात्राओ के लिए इस तरह कुँए से भरकर साईकिल से पानी लाना भी आसान नही है, लेकिन कोई विकल्प भी नही है, क्योकि बार बार शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग के कान पर जूं तक नही रेंग रही है।

बात अगर यहां पढ़ने वाली छात्राओं की की जाए तो ये लोग नहाने और कपड़े धोने के लिए कुआँ जाते हैं और शौच के लिए खेत, जिसके चलते इनके मन मे भय बना रहता है। ऐसे में छात्राओं की सुरक्षा दांव पर है।