Loading...
अभी-अभी:

सेल्फी लेने की चाहत में युवक चढ़ा टॉवर पर

image

Jan 29, 2018

नीमच। यह तो हम सभी जानते है कि आजकल के यंगस्टर्स सेल्फी के दीवाने हैं। जैसे ही सेल्फी लेते है उस पर उन्हें लाइक्स व कमेंट बटोरने की चाहत होती है। और इसी चाहत में फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम, आईएमओ पर यह अपलोड करते है। ये शौक आजकल लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सेल्फी लेने के दौरान लोग कई बार अपनी जिंदगी को भी खतरे में डाल देते है। ऐसा ही एक मामला नीमच में निजी मोबाइल कंपनी के टावर पर देखने को मिला। जहां रोहित नाम के एक लड़के की जिसकी उम्र महज 20 साल है। इस उम्र में रोहित कई खतरनाक स्टंट कर चुका है। मगर ये आज तक कभी नीमच के लोगो की नजर में नहीं आया। इस की हकीकत तब उजागर हुई जब रात में नीमच सिटी थाना क्षेत्र में वन विभाग मंडल के समीप लगे एक 60 फीट के ऊंचे टॉवर पर जा चढ़ा और इस की खबर मीडिया को लग गई। मोके पर हंगामा मचा पुलिस भी पहुंच गई, 20 साल का रोहित खुद ही अपनी कंधे पर साइकिल रख कर 60 फीट के टॉवर पर चढ़ गया। जिसका लक्ष्य और जिद सिर्फ एक सेल्फी थी, बाद में नीमच सिटी पुलिस ने युवक को टॉवर से नीचे उतारा और रोहित के माता-पिता से बात कर और समझाइश देकर छोड़ दिया। जब इस खबर को लेकर हम रोहित के पास पहुंचे तो उसने कैमरे के सामने आने से तो इंकार कर दिया मगर औपचारिक बातचीत में बताया की मुझे यह सब करना अच्छा लगता है और पिछेल दो साल से यह खतरनाक स्टंट करता आ रहा हूं। रोहित ने टेलीग्राम पर भी एक अकाउंट बना रखा है जिसके करीब 500 FOLLOWER है जिस पर लाइक और कमेंट पाने के लिए वीडियो फोटो भी उपलोड कर रखे है। रोहित अब तक कई खतरनाक स्टंट कर चुका है और उन सब को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया है। हालांकि पुलिस का कहना है की रोहित सनकी टाइप का लड़का है। और उसके साथ खेलने वाले दोस्तों का कहना है की रोहित में कुछ कर गुजरने का जूनून है और उसे खतरनाक काम करने में मजा आता है। इस खबर से मीडिया अपने दर्शको को बताना चाहता है कि आप कभी भी एक सेल्फी के लिए खतनारक स्टंट ना करे इससे जान भी जा सकती है।