Loading...
अभी-अभी:

सर्जिकल स्ट्राइक में प्रयु​क्त किए गए लड़ाकू विमान के नाम पर बच्चे का नाम रखा 'मिराज सिंह राठौर'

image

Mar 1, 2019

के.के.दुबे : भारत द्वारा किये गए पाकिस्तान आश्रित आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक से प्रेरित होकर परिजनों ने जन्मे बालक का नाम लड़ाकू विमान मिराज पर रखा। 

लड़ाकू विमान के नाम पर रखा बच्चे का नाम
भारत द्वारा पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी तीन ठिकानों पर हमले के बाद जन्में शिशु का नाम मिराज रखा है।यह नाम इसलिए रखा,क्योंकि इस एयर स्ट्राइक में 12 मिराज लड़ाकू विमानों का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया था बालक का जन्म हमला होते समय रात 3 बजकर 17 मिनट पर हुआ था।

नवजात शिशु के परिजनों का क्या है कहना 
नवजात शिशु के ताऊ का कहना है कि हमारे जो जवान शहीद हुए हैं, उनका बदला मिराज विमानों से लिया गया। इसलिए इस देशभक्ति से प्रेरित होकर हमने बच्चे का नाम मिराज रखा है।

देशभक्ति को दर्शाता है मिराज
इस सिलसिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि यह बहुत अच्छी बात है।पाक पर मिराज विमानों से सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी, इससे प्रेरित होकर बच्चे का नाम मिराज रखा।यह स्थिति बच्चे के माता पिता की देशभक्ति को दर्शाता है।