Loading...
अभी-अभी:

शुजालपुर में कार का शीशा तोड़ बदमाशों ने चुराया पैसों से भरा बैग

image

Apr 23, 2019

संतोष राजपूत : शुजालपुर में गहने गिरवी रख बैंक से गोल्ड लोन के दो लाख दस हजार रूपए लेकर कार में रख बैंक गए युवक की कार का शीशा तोड़ अज्ञात युवक पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वारदात मंडी पुलिस थाना से  200 कदम दूर बैंक आफ बड़ोदा के सामने हुई है और इस घटना की तत्काल सूचना मिलने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को तलाश नहीं कर पाई है।

शुजालपुर मंडी थाना से दो सौ कदम दूर में रोड पर स्थित  बैंक आफ बड़ोदा बैंक के सामने ये वार्द्ता हुई है। राजगढ़ जिले के बोडा इलाके के समीप स्थित ग्राम रोसला जागीर निवासी जवान सिसोदिया अपनी पारिवारिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए परिजनों के गहने लेकर गोल्ड लोन लेने के लिए दोपहर 3 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचे थे। मंडी इलाके में फोरलेन मार्ग पर बृज नगर चौराहे के समीप स्थित बैंक के सामने कार खड़ी कर वे अंदर गए और जब नगदी लेकर बाहर लौटे तो कार में बैठने से पहले ही उन्हें एक मुंह पर कपड़ा बांधे बाइक सवार ने कार के पीछे से आयल टपकने की जानकारी दी। उन्होंने पैसों से भरा बैग कार के अंदर रखकर गाड़ी को लॉक किया और पीछे जाकर आईल फैला हुआ देखकर के नीचे झाँक वाहन की बेहतर जानकारी रखने वाले अपने मित्र से गाड़ी से आयल टपकने के बारे में चर्चा की तो उसने बताया कि जिस जगह से आयल टपकना दिख रहा है, वहां आयल का कोई सप्लाय पाइप ही नहीं होता।

इस दौरान ऑयल टपकने की जानकारी देने वाला लड़का गायब हो गया और कार चालक ने अपनी कार स्टार्ट कर वापस से ऑयल लीकेजिंग चेक की तो सब कुछ ठीक-ठाक मिला। जिसे देख वह अपनी गाड़ी को लॉक कर बैंक के अंदर पानी पीने गया। इसी दौरान पहले से घात लगाकर कार से दस फ़ीट दूर बैठा एक अन्य युवक पैदल कार के पास आया और अगले शीशे को तोड़ कर डैश बोर्ड पर रखे पैसों के बेग को लेकर फरार हो गया। शाम तक पुलिस ने इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।