Loading...
अभी-अभी:

State Story Festival : 29-30 नवम्बर को बच्चे और शिक्षक सुनाएंगे कहानियां

image

Nov 23, 2017

भोपाल : राज्य स्तरीय कहानी उत्सव 29-30 नवम्बर को प्रगत शैक्षिक संस्थान (आईईएसई) में आयोजित किया जाएगा। उत्सव में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के स्कूलों में चयनित 51 बच्चे और 51 शिक्षक ज्ञानवर्धक और मनोरंजक कहानियाँ सुनाएंगे। चयनित बच्चे और शिक्षक अपने-अपने ज़िलों से कहानी कहने की कला में विजेता बनकर भोपाल आ रहे हैं।

प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं बाल कहानीकार गिजुभाई की जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रहे राज्य स्तरीय कहानी उत्सव का शुभारंभ स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी करेंगे। उत्सव के समापन अवसर पर 30 नवंबर को स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह विजेता बच्चों और शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।

कहानी शिक्षण के महत्व को देखते हुए प्राथमिक कक्षाओं, खासकर कक्षा 1 और 2 में शिक्षण के पूर्व कक्षा का प्रारंभ रोचक कहानी के साथ करने के निर्देश दिये गए हैं। राज्य स्तरीय कहानी उत्सव के तहत पहले 3 अगस्त को मैथलीशरण गुप्त जंयती पर प्रदेश में लगभग 1 लाख 14 हज़ार प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों और शाला के शिक्षकों के अलग-अलग समूह में शाला स्तर कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

उल्लेखनीय है कि विगत शैक्षणिक सत्र में राज्य स्तरीय कहानी उत्सव के विजेता रहे प्रथम 5 बच्चों को हाल ही में हैदराबाद में आयोजित अंतराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव ''गोल्डन एलीफेंट'' में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ है। शासकीय शालाओं में अध्ययनरत् बच्चों को राज्य शासन द्वारा विभिन्न भ्रमण के माध्यम से जीवन्त अनुभव के अवसर प्राप्त हो रहें हैं।