Loading...
अभी-अभी:

विद्यार्थियों ने किया कॉलेज में हंगामा, कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे

image

Aug 16, 2018

राजेन्द्र तरवरे : सिवनी के पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने आज जमकर हंगामा किया।  सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी पहले तो कॉलेज में जमकर हंगामा मचाया एवं तोड़फोड़ की बाद में ये सभी विद्यार्थी कलेक्ट्रड पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये एवं नारेबाजी प्रारंभ कर दी। 

पीजी कॉलेज में दाखिला देने के लिए विद्यार्थियों ने पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन किया था जो रद्द हो गया जिसको लेकर हजारों की की संख्या में आवेदन करने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों ने कॉलेज के सामने कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये एवं कॉलेज की खिड़किया भी तोड़ना प्रारंभ कर दिया। जैसे तैसे कॉलेज प्रशासन ने वहां से उन्हें समझाईश दी कि कॉलेज की जितनी सीट है उससे 25 प्रतिशत सीट अतिरिक्त बढ़ा दी गई है एवं अब संभव नहीं है कि इससे ज्यादा एडमिशन इस कॉलेज में लिया जाये और यदि सीट और बढ़ा दी गई तो बैठक व्यवस्था तो नहीं हो पायेगी। वहीं कॉलेज मे शिक्षकों की भी कमी के चलते सीट बढ़ाना संभव नहीं है। कॉलेज में हंगामा करने के बाद विद्यार्थी कलेक्ट्रेड में पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये एवं यहां भी नारेबाजी करना प्रारंभ कर दिया। 

आज स्थानीय पीजी कॉलेज में एक दृश्य और देखने को मिला जहां विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु एनएसयूआई पहले सामने आई बाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग भी मौके का फायदा उठाने विद्यार्थियों के बीच में कूद गये। जब दोनों की संगठन के लोग अपने-अपने कार्यकर्ता व विद्यार्थियों को लेकर कलेक्ट्रेड पहुंचे तो पहले वहां थोड़ा हंगामें का माहौल शुरू हो गया कि यह आंदोलन हमारा -हमारा है बाद में दोनों के संगठन के लोगों ने आपसी समझौता कर विद्यार्थी हित की बात करते एक हो गये एवं धरने पर बैठ गये।