Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा नदी पर बना पुल धंसने से हुआ गड्डा, आवागमन बाधित

image

May 30, 2018

हरदा जिले से गुजरने वाले इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 59 ए पर स्थित नर्मदा पुल धंसने के कारण गड्डा हो गया है। बता दें हंडिया नेमावर के बीच बने इस पुल पर गड्डा होने कारण आवागमन बाधित हो गया है।

हरदा जिले के हंडिया में नर्मदा नदी के पुल पर आज सुबह बस चालकों के द्वारा पुलिस को पुल पर गड्डा होने की जानकारी दी गई। हरदा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने एहतियात के तौर पर हंडिया थाना में सूचना देकर भारी वाहनों के पुल से गुजरने पर रोक लगा दी। वहीं pwd nh के अधिकारियों को पुल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी गई।

नर्मदा नदी के 39 साल पहले बने इस पुल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही हरदा जिले के हंडिया और देवास जिले के नेमावर थाने का बल मौके पर पंहुच गया। वहीं भारी वाहनों, यात्री बसों को पुल से दूर रोक लिया गया है। जिसके चलते हरदा से इंदौर की ओर आने जाने वाले यात्रियों को भीषण गर्मी में पैदल पुल पार करना पड़ रहा है।

भारी वाहनों को पुल के दोनों ओर रोक लिया गया। वहीं सवारी बसों को रोकने से यात्रियों ने पैदल ही पुल पार किया, मौके पर पहुंचे एसडीओ एन एच आदेश अग्रवाल ने बताया कि पुल के नवमें स्पान पर धसने की वजह से गड्डा हुआ है जिसकी शीघ्र ही मरमम्मत किया जाएगा। इस दौरान भारी वाहनों का आवागमन नही होगा। वहीं हल्के वाहन की आवाजाही जारी रहेगी। पुल के बीचों बीच लगभग 10 फीट धंसने से गड्डा हो गया है। पुल की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू कर लिया जाएगा वहीं जब तक मरम्मत का कार्य पूरा नहीं होता तब तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।