Loading...
अभी-अभी:

नेट के जरिये रचा मौत का खेल, बनाया ट्रांजिस्टर बम

image

Jan 26, 2018

**सागर।**शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपने अधिकारी से बदला लेने के मंसूबे पाल रखे थे। उसने दुश्मनी के आलम में नेट के जरिये एक ट्रांजिस्टर बम बनाया, वो इस बम के जरिये अपने अधिकारी को मौत देना चाहता था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी के साथ अन्य दो आरोपियों को हिरासत में लिया हैं **क्या है पूरा मामला...** दरअसल बीते कुछ दिनों पहले गौरझामर क्षेत्र के रामपुर पोस्ट ऑफिस में पदस्थ हेमन्त उर्फ आशीष साहू पर गबन की जांच हुई उसने लाखों का गबन किया था । जांच कर रहे मुख्य डाकघर के अधीक्षक के. के दीक्षित ने हेमन्त को दोषी मानते हुए उसे पहले टर्मिनेट किया फिर उस पर रहली थाने में गबन का मामला दर्ज करवाया तभी से हेमन्त फरार था । **बम फटने से 3 घायल 1 गंभीर...** इसी बात को लेकर हेमन्त ने नेट के जरिये एक साजिश रची उसने गूगल की सहायता से बम बनाने का तरीका सीखा । मुख्य डाक घर के अधीक्षक के.के दीक्षित के घर पार्सल बम फटने से उनके बेटे रीतेश उनके रिश्तेदार विजय और देवी राय घायल हो गए थे । तीनों को सागर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था । जहां रीतेश की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें भोपाल रैफर किया गया हैं । पुलिस के सामने यह चुनौती थी कि पार्सल में जो ट्रांजिस्टर एफ एम बम था वो किसने ओर क्यों भेजा हैं । एफएसएल ओर बम निरोधक दस्ते के साथ स्पेशल टीम इस विस्फोट की जांच कर रही थी । खुद आई जी सतीश सक्सेना ओर पुलिस अधीक्षक सतेंद्र शुक्ला ने मोर्चा सम्भाला ,आरोपी को पकड़वाने के लिए 25 हज़ार रुपये की घोषणा भी की । जब मामले की परत दर परत खुली तो पुलिस के होश उड़ गए । इस साजिश के पीछे एक ऐसा शख्स था जो के.के दीक्षित से दुश्मनी पाले बैठा था औऱ उन्हें मौत देना चाहता था । बीते दो दिन पहले उसने अपने दो साथी राजेश पटेल और बबलू लुहार को अपने हाथ मे लेकर पार्सल में यह ट्रांजिस्टर बम रखकर सिटी पोस्ट ऑफिस से इन्हीं दो साथियों के साथ के. के दीक्षित के मुख्य डाकघर के पते पर पार्सल किया । पार्सल जैसे ही उनकी ब्रांच आया तो वो टूर पर थे । इसी के चलते उनके विभाग के डाकिए ने पार्सल उनके घर डिलीवर करवा दिया । **ट्रांजिस्टर को जोड़ा तो हुआ विस्फोट...** बीती सुबह उन्होंने पार्सल खोला और वो कुछ काम याद आने पर ट्रांजिस्टर छोड़ चले गए । लेकिन जैसे ही उनके लड़के रीतेश जो पेशे से सरकारी डॉक्टर हैं ,उन्होंने इलेक्ट्रिक के जरिये इस ट्रांजिस्टर को जोड़ा जिसके साथ जोरजार विस्फोट हुआ । इस विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए । पुलिस की मानें तो आरोपी ने इस ट्रांजिस्टर में विस्फोटक सामग्री के साथ कुछ छर्रो का इस्तेमाल भी किया था । फिलहाल आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोर्ट से इसकी रिमांड मांगी हैं । आरोपी ने भी मीडिया के सामने कबूल किया कि उसने नेट के जरिये बम बनाया था। बहरहाल पिता के साथ दुश्मनी उसके बेटे पर भारी पड़ी हैं वो अभी मौत से जंग लड़ रहा हैं ।