Loading...
अभी-अभी:

बच्चियों का अपहरण कर ले जा रहा था मुंबई, पुलिस को देख हुआ फरार

image

Jan 29, 2018

**जबलपुर।** आरपीएफ को उत्तर प्रदेश पुलिस से सूचना मिली की जिला आजमगढ़ की रहने वाली दो बच्चीयों को कोई अपहरण कर पवन एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई ले जा रहा है।इसके लिए जबलपुर,कटनी और नरसिहंपुर आरपीएफ को अलर्ट किया गया जिसके बाद जब आरपीएफ ने ट्रेन के जनरल कोच मे चैकिंग की। चैकिंग के दौरान दो बच्चीयां जिनकी उम्र 6 और 11 साल की है,ट्रेन में रोती हुई मिलीं। **बच्चियों को किया चाईल्ड केयर के सुपुर्द...** पूछताछ में मामला संदिग्ध पाये जाने पर सुरक्षा के मद्देऩजर आरपीएफ पोस्ट लाया गया और दो महिला आरक्षकों की उपस्थिति मे उक्त बच्चियों से जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि कोई युवक उन्हें बहला फुसलाकर मुंबई ले जा रहा था, पर जब उसे भनक लग गई, कि पुलिस तलाश कर रही है, तो वो ट्रेन में दोनों को छोड़कर फरार हो गया। आरपीएफ ने दोनो बच्चीयों से पूछताछ करने के बाद उन्हें चाईल्ड केयर के सुपुर्द कर दिया है, साथ ही दोनों बच्चीयों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई, जिसके चलते परिजन बच्चों के ले जाने के लिए जबलपुर भी पहुंच गए हैं। **परिजनों से किया संपर्क...** पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम 01- कल्पना प्रजापति (परिवर्तित नाम )पिता स्व. अखलेष प्रजापति उम्र 11 वर्ष निवासी - बिलरियागंज जिला- आजमगढ उ.प्र. 02-रानी प्रजापति (परिवर्तित नाम ) पिता मुकेश उम्र 06 वर्ष निवासी - बिलरियागंज जिला- आजमगढ उ.प्र. बताया, और कहा कि उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया गया था।उनके द्वारा बताये गये पते पर परिजनों से सम्पर्क किया गया, जिन्होंने उक्त बच्चियों के अपहरण की जानकारी दी गई। आरपीएफ पुलिस की मानें तो दोनों बच्चीयों के गुम होने के बाद परिजनों ने बच्चियों के अपहरण की सूचना थाना- बिलरियागंज आजमगढ उ.प्र. में अपराध क्रमांक 15/2018 धारा 363 आइ पीसी दर्ज होना बताया है।उक्त दोनों बच्चियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के उद्देश्य से सुरक्षा में रखे जाने हेतु चाईल्डलाईन 1098 से सम्पर्क कर उनका स्वास्थ परीक्षण कराकर घर भेज दिया।