Loading...
अभी-अभी:

ऊमरी पुलिस ने हत्या के प्रयास करने वाले दो आरोपियों को अवैध हथियार सहित दबोचा।

image

Apr 9, 2019

राघवेन्द्र सिंह : ऊमरी पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिल गई। पुलिस ने हत्या प्रयास के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। ऊमरी टीआई तिमेश छारी ने बताया कि 1 अप्रैल 2019 को बिलाव गांव में जमीन मामले में 2 पक्षों में विवाद हुआ था।

बिलाव गांव निवासी अश्विनी शर्मा 40 पुत्र श्रीराम शर्मा ने करीब 5 साल पहले 2 बीघा जमीन रामस्वरूप पुत्र वासुदेव बघेल को बेची थी। रामस्वरूप अब इस जमीन को बेचना चाहते थे। अश्वनी शर्मा ने कहा कि वे यह जमीन उसे बेच दें, चाहें तो दूसरे लोगों से 5 हजार रुपए प्रति बीघा ज्यादा का भाव लगा लें। इसी बात पर अश्वनी का रविवार शाम 6ः30 बजे रामस्वरूप, अवधेश पुत्र रामकरण, अनिल पुत्र महेश शर्मा से विवाद हुआ। शाम को यह विवाद शांत हो गया था। टीआई तिमेश छारी का कहना है रामस्वरूप से यह जमीन अनिल शर्मा खरीदना चाहता था।

सोमवार को अश्वनी शर्मा गाय का दूध दोहने गए तो उसी समय आरोपियों ने कट्टे से गोली दाग दी। गोली अश्वनी के गले में लगी। गोली मारने के बाद आरोपित भाग खड़े हुए। परिजन घायल अश्वनी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने अनिल, रामस्वरूप और अवधेश के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया था। टीआई छारी ने बताया कि सूचना मिली कि आरोपित अपने गांव में घूम रहे हैं। टीआई ने एसआई एसएस चौहान, विनोद चौहान, अनिल तोमर और राहुल तोमर के साथ बिलाव गांव में दबिश दी। पुलिस ने गांव से अनिल पुत्र महेश शर्मा और अवध नारायण पुत्र रामकरन शर्मा निवासी बिलाव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक 315 बोर का कट्टा और 2 कारतूस जब्त किए हैं।