Loading...
अभी-अभी:

विजयपुर अस्पताल बना प्रसूताओं का अड्डा, मरीजों के परिजनों से लिये जाते हैं खुलेआम पैसे

image

Dec 17, 2019

हेमकुमार तिवारी : विजयपुर स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। अस्पताल में भ्रष्टाचार इस कदर है कि एएनएमओ द्वारा प्रसूताओं के परिजनों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है। जिसमें बीएमओ भी अपना हिस्सा लेने से नहीं चूक रहे हैं और सिक्योरिटी गार्ड भी अस्पताल में आने वाले मरीजों के इंजेक्शन और बोतल लगाने से नहीं चूकते हैं ऐसा ही हाल एनआरसी बार्ड का है जहां कुपोषित बच्चों को भर्ती तो कराया जाता है मगर बच्चों के साथ आने वाली माताओं को ना ही भरपेट खाना मिल रहा है और ना ही बच्चों को पौष्टिक आहार मीनू के अनुसार दिया जाता है।

इसकी कई वार शिकायत भी लोगों द्वारा की जा चुकी है मगर आज तक कोई भी कार्यवाही इन पर नहीं की गई है।अस्पताल के कर्मचारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया है कि बीएमओ प्रत्येक प्रसूताओ पर 100-100 रूपये लेते है ,और एएनएम द्वारा बीएमओ पैसे लेते है।