Loading...
अभी-अभी:

झील महोत्सव के लिए तय किया गलत समय : कलेक्टर

image

Feb 19, 2018

मंदसौर। पर्यटन राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा ने ​सोमवार को गांधीसागर झील महोत्सव का शुभारंभ  किया। कार्यक्रम लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हुआ, वहीं कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए स्कूली बच्चों को बुलाया गया लेकिन फिर भी सभास्थल की कुर्सियां खाली ही रही। वहीं कार्यक्रम में लोगों के उपस्थित न होने पर कलेक्टर ने कहा कि हम मानते है कि झील महोत्सव के लिए हमने गलत समय तय किया। अभी बच्चों की परीक्षाएं आ रही है। साथ ही फसल कटाई का समय भी है, इसके लिए आगे से ध्यान रखा जाएगा। 

१०० करोड़ के बजट से मंदसौर को मिल सकती है प्राथमिकता
पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा ने कहा कि गांधीसागर झील महोत्सव मध्यप्रदेश में एक अलग पहचान बनाने का काम करेगा जिसमें आप सभी की सहभागिता आवश्यक है। मध्य प्रदेश शासन के प्रयास से वन्य पर्यटन के लिए लगभग 99 करोड़ का बजट लेकर आए हैं। फ्यूचर टूरिज्म के लिए 100 करोड़ का बजट केंद्र सरकार को भेजा हुआ है जब यह बजट आएगा तब मंदसौर- नीमच जिले को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं बरगी (जबलपुर) हनुमंतिया (खंडवा) एवं गांधीसागर (मंदसौर) में जल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रूज आ चुका है। 

बांध के गेट खुलेंगे तब कलेक्टर नाचने लगेंगे
कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री एवं मनासा विधायक कैलाश चावला ने कहा कि शासन के मंशानुरूप मन्दसौर एवं नीमच जिला अलवर इन दोनों को मिलने का एक ही माध्यम गांधीसागर है। उन्होंने कहा कि गांधी सागर में जब गेट खोलते हैं तब बहुत सुंदर दृश्य यहां देखने को मिलता है। कलेक्टर और एसपी इस जिले में नए है। लेकिन कलेक्टर साहब बारिश में बांध के जब गेट खुलेंगे तो आप यहां आइएगा। यहां कॉलेज के दिन आप को याद आ जाएंगे और भाव विभोर होकर आप यहां नाचने लगेंगे। 

बता दें कि गांधी सागर पर लगभग 15 करोड़ का विकास कार्य चल रहा है जिनका लोकार्पण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आकर करेंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रमोशन काउसिंल एक्टिव है। इसी काउंसिल के द्वारा ही गांधीसागर में झील महोत्सव आयोजन को लेकर सभी तैयारियां की गई। प्रदेश में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तर्ज पर ही मंदसौर जिले में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर सांस्कृतिक प्रोग्राम हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। आने वाले वर्ष में झील महोत्सव के दौरान विशेष तौर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें कैलाश खैर जैसी फिल्मी हस्तियों आमंत्रित होंगी।

उल्लेखनीय है कि महोत्सव का प्रमुख आकर्षण एडवेंचर एक्टिविटीज है इसमें एरियल हवाई एडवेंचर एक्टिविटीज में हॉट एयर बैलून, पैराग्लाइडिंग वॉल क्लाइंबिंग कमांडो नेट एवं रूप ड्रिल की गतिविधियों का आनंद पर्यटक ले सकते हैं। इसके अलावा झील महोत्सव में काइट फेस्टिवल, कार्निवाल कॉप्टर बाजार, फूड बाजार, इवनिंग एंटरटेनमेंट में म्यूजिक बैंड एवं लोक संगीत के साथ-साथ कवि सम्मेलन जैसी गतिविधियां भी प्रमुख है लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में इन गतिविधियों का आनंद पर्यटक नहीं ले पा रहे हैंं।