Loading...
अभी-अभी:

आज होने वाला है बड़ा फैसला , लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनेंगे राहुल गांधी ?

image

Jun 8, 2024

लोकसभा के चुनावों का परिणाम सबके सामने है. इस बार जनता ने सब को ही जश्न बनाने का पूरा मौका दे दिया है. बीजेपी इसिलिए खुश है क्योंकि वो अपने सहयोगियों के साथ सरकार बना पा रही है. कांग्रेस में भी खुशी है क्योंकि पीछली बार से कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बेहतर है. बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला इस बात से कांग्रेस में खुशी ज्यादा है. अब कांग्रेस लोकसभा में सबसे बड़ा विपक्षी दल है. ऐसे में माना जा रहा है की राहुल गांधी को कांग्रेस विपक्ष का नेता बना सकती है. इस बार कांग्रेस को 99 सीटें मिली है जिसका क्रेडिट राहुल गांधी के खाते में जाता दिख रहा है. उनके द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा ने भी नतीजों में अहम भूमिका निभाई है , ऐसा पार्टी का मानना है. इस कारण से कही हद तक यह माना जा रहा है की अब राहुल गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुनेगी. ऐसे में लोकसभा में भी राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बन सकते है.

शनिवार को हो सकता है बड़ा फैसला

चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक शनिवार को होनी है. माना जा रहा है की इस बैठक में ही यह तय हो जाएगा की राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बन सकते है या नहीं. इस बार हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था , दोनो ही जगहों से राहुल गांधी ने अच्छे मार्जिन से चुनाव को जीता है. अब यह पूरी तरह से राहुल गांधी के ऊपर है की वो लोकसभी में नेता प्रतिपक्ष बनेंगे या नहीं

Report By:
Devashish Upadhyay.