Jun 8, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 जून को भिलाई आगमन की तैयारी को लेकर जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री रमनसिंह ने शिक्षाकर्मियों के हित में एक बड़ा बयान दिया है जिसे लेकर शिक्षाकर्मियों की बहुप्रतीक्षित मांगे जल्द ही पूरे होने के संकेत दिखाई दे सकते है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संविलियन की मांगों को लेकर मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट आज मुख्यमंत्री डॉ .रमन सिंह को सौंप दी गई है सरकार को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों को भी संविलियन की सौगात देने का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा।
आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है ऐसे में सरकार शिक्षाकर्मियों से नाराजगी मोल नही लेना चाहेगी कयास लगाये जा सकते है कि भिलाई में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद सरकार एक बड़ा फैसला ले सकती है वही अब जब शिक्षाकर्मियों की मांगे पूरी हो भी जाती है तो सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नही लेगी चूँकि तमाम कर्मचारी संग़ठन भी अपने वेतनवृद्धि को लेकर सरकार से आमने सामने है ऐसे में शिक्षाकर्मियों के लिए किया गया फैसला दूसरे संगठनों की नाराजगी बड़ा सकता है ।








