Loading...
अभी-अभी:

BJP पर बोला हमला, एक साल से भटक रहे पीड़ितों को न्याय दिलाए सरकार : कमलनाथ

image

May 25, 2018

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने जून में मंदसौर गोलीकांड की बरसी के पहले प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार एक साल से न्याय के लिए भटक रहे पीडि़तों को न्याय दिलाए।

शिवराज सिंह पर बोला हमला

कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कमलनाथ ने आगामी 30 मई को मंदसौर जा रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस दौरे पर भी हमला बोला है उन्होंने कहा कि किसानों की शहादत दिवस के पूर्व मंदसौर जाने वाले मुख्यमंत्री दोषियों को सजा देने की घोषणा करें किसानों की मांगें मानें और इंसाफ को लेकर एक वर्ष से भटक रहे पीडि़तों को इंसाफ दिलाएं।

गोलीकांड की बरसी

पिछले साल छह जून को किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में आंदोलन के हिंसक होने के बाद पुलिस की गोलीबारी में छह किसानों की मौत हो गई थी इस गोलीकांड की बरसी पर इस साल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मंदसौर दौरा संभावित है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानो की आवाज को दबा नहीं सकती।

सिंधिया ने की शासकीय आवास आवंटित करने की मांग

पिछले दिनों कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बनाए गए कमलनाथ प्रदेश के पार्टी कार्यालय के अलावा स्थानीय श्यामला हिल्स स्थित अपने निवास से चुनावी रणनीति को अंजाम दे रहे हैं वही कांग्रेस की समन्वय समिति के अध्यक्ष बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के यहां श्यामला हिल्स स्थित सरकारी निवास पर भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना जाना लगा रहता है पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सरकार से स्वयं के लिए राजधानी भोपाल में एक शासकीय आवास आवंटित किए जाने की मांग की है।