Loading...
अभी-अभी:

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, बीजेपी-कांग्रेस को नोटिस, पीएम मोदी-राहुल के बयान पर मांगा स्पष्टीकरण

image

Apr 25, 2024

लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव आयोग की ओर से आज बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर भारत के चुनाव आयुक्त (ECI) ने बीजेपी और कांग्रेस को नोटिस भेजा है. दोनों पक्षों से 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा गया है.

चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों से मांगा जवाब

चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों से जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 77 के तहत जवाब मांगा है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था. इस संबंध में आयोग का कहना है कि राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, खासकर स्टार प्रचारकों के व्यवहार की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी. ऊंचे पदों पर बैठे नेताओं के भाषणों के और भी गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

Report By:
ASHI SHARMA