Loading...
अभी-अभी:

CAA विरोध : पुलिस को उपद्रवियों की तलाश, पहचान बताने वाले को देगी दस हजार रुपये तक का इनाम...

image

Dec 22, 2019

नागरिकता बिल कानून के विरोध में हापुड़ शहर में हुई घटना के बाद पुलिस ने उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है। उपद्रवियों की पहचान बताने पर पुलिस ने लोगों को एक से दस हजार रुपये तक का इनाम देगी। इसके साथ उसकी पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस उनके फोटो भी शहर की दीवारों पर चस्पा करेगी।

शहर में उपद्रव के दौरान हालात बिगड़े
बता दें कि शहर में हुए उपद्रव के बाद हालात बिगड़ गए थे। उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की कवायद पुलिस ने शुरू कर दी है। उपद्रव के दौरान पहचान छिपाने के लिए उपद्रवियों ने नकाब पहने थे। कुछ उपद्रवियों ने बवाल को कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल फोन आदि छीनने का प्रयास किया था। फोटो खींचने और वीडियो बनाने पर मारपीट की धमकी भी दी थी। हालांकि, बड़ी संख्या में उपद्रवी कैमरों में कैद हो गए।

वीडियो और फोटोग्राफी का सहारा ले रही पुलिस
अपने बयान में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान करने के लिए पुलिस वीडियो और फोटोग्राफी का सहारा ले रही है। घटना स्थल के आसपास दुकानों और भवनों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली गई है। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों की पहचान पुलिस को बताने वाले व्यक्ति को एक हजार से लेकर दस हजार तक का इनाम दिया जाएगा। पहचान बताने वाले की पहचान पुलिस गोपनीय रखेगी। पहचान के बाद उपद्रवियों के फोटो शहर की दीवारों पर चस्पा किए जाएंगे। आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी भी की जाएगी।