Jun 7, 2024
दिल्ली कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नीट पेपर लीक के मामले में कहा कि कांग्रेस इस मामले में निष्पक्ष जाँच की माँग करती है।उन्होंने आगे कहा कि यह मामला गंभीर है और पेपर लीक की इस वारदात के खिलाफ कानून में सख्त नियम बनने चाहिए।इसके साथ ही कहा सरकारी ऑफिस में होने वाली भरती पर भी सख्ती से काम होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में पेपरों की एक फिर जांच की मांग की है।
जहाँ एक तरफ NEET UG 2024 पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और छात्रों के एक समूह द्वारा एक बार फिर परीक्षा कराने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर एनटीऐ ने साफ किया है कि परीक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया है कि 5 मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में भारी पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी,जिसके चलते अदालत की निगरानी में पेपरों की एक बार फिर जांच कराने की मांग की गई है.
