Loading...
अभी-अभी:

हरिद्वार में मकर संक्रांती के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

image

Jan 15, 2024

धर्मनगरी हरिद्वार में दूसरे दिन भी मकर संक्रांति का स्नान जारी है. कल की अपेक्षा आज श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ देखने को मिली। आपको बता दें कि आज सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसी के साथ आज से ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण भी हो रहे हैं। इस मौके को काफी खास माना जाता है। आज हरिद्वार में स्नान पर भीषण ठंड का  स्नान का असर देखने को मिल रहा है, लेकिन इसके बाद भी काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचे हैं, हरिद्वार में गंगा स्नान करने वालों की भीङ उमङ रही है, मकर संक्रान्ति के मौके मां गंगा में स्नान करने के लिए देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं, माना जाता है कि आज के दिन गंगा स्नान कर तिल व खिचङी आदि का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है, पुलिस द्वारा श्रद्धाल्यूओं की सुरक्षा के लिए खास प्रबंध किए गए है, मेला क्षेत्र को 7 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है इसी के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ।

पंडित मनोज त्रिपाठी का  कहना है  कि आज से सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहे है,मकर को शनि की राशि माना जाता है और शनि सूर्य के पुत्र है। ऐसे में पिता सूर्य का पुत्र शनि के घर यानि उनकी राशि में प्रवेश करने को संक्रमण काल माना जाता है। इसलिए इस ग्रह योग को मकर संक्रांति कहा जाता है। मान्यता है कि इस मौके पर गंगा में स्नान कर दान आदि करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और सारे पाप कट जाते है। । इस ग्रह योग को सर्वोत्तम माना जाता है  यदि व्यक्ति के सभी ग्रह योग खराब चल रहे हो तो ऐसे में गंगा स्नान कर तिल,खिचङी, गुङ आदि का दान करना चाहिए, आज के दिन स्नान करने से सात पीढ़ियों को तारने का फल मिलता है ,आज तिलमिश्रित वस्तु ,स्वर्ण दान और रजत दान का विशेष महत्व बताया गया है ।