Loading...
अभी-अभी:

राहुल गांधी बने नेता प्रतिपक्ष , जानिए नेता प्रतिपक्ष को मिलने वाली सुविधाएं

image

Jun 26, 2024

पहली बार नेता विपक्ष बने है राहुल 

तो अब राहुल गांधी पहली बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रहने वाले है. कांग्रेस को 10 सालों के बाद ये पद मिला है. ऐसा पहली बार हुआ है की अब राहुल किसी संवैधिनिक पद पर रहने वाले है. इससे पहले वो केवल पार्टी में ही पदों पर रहे है.

नेता प्रतिपक्ष को मिलती है ये सुविधाएं

नेता प्रतिपक्ष को भी एक कैबिनेट मंत्री की तरह ही सिक्योरिटी मिलती है और सरकारी सचिवालय में ऑफिस भी मिलता है. महीने की सैलरी के साथ दूसरे भत्ते भी मिलते है जो कुछ 3 लाख 30 हजार रुपय तक के रहते है , जो एक सांसद के वेतन से कई ज्यादा रहता है. नेता प्रतिपक्ष के पास ये भी अधिकार रहता है की वो सरकार के खर्चो पर नज़र रखे और हर जरुरी फैसले में शामिल भी हो.  नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी उस कमेटी का भी हिस्सा बन जाएंगे , जो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ती करती है , सीबीआई के डायेरेक्टर , लोकपाल , राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के चेयरपर्सन और सदस्य की भी नियुक्ती करने से पहले एक बार नेता प्रतिपक्ष से रायशुमारी करना जरूरी रहता है.

ऐसे में राहुल गांधी अब पहली बार इतने महत्वपूर्ण पद पर रहने वाले है. इस बार कांग्रेस को लोकसभा में 99 सीटें मिली है , जिससे अब सदन में कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार दिख रहा है.

Report By:
Devashish Upadhyay.