Loading...
अभी-अभी:

'मनीष सिसौदिया पर कोई आरोप नहीं..' कोर्ट में CBI के दावे के खिलाफ केजरीवाल का खुलासा!

image

Jun 26, 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली लीकर पॉलिसी मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इस बीच, सीबीआई ने लीकर पॉलिसी और उसमें केजरीवाल की भूमिका को लेकर बड़े दावे किए हैं. अब इस दावे को केजरीवाल ने खारिज कर दिया है.

केजरीवाल ने क्या कहा?

केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि मीडिया में जो कुछ भी चल रहा है वह सच नहीं है. मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि मनीष सिसौदिया दोषी हैं. मैंने कहा कि वह निर्दोष है और मैं भी निर्दोष हूं. उनका मकसद सिर्फ हमें मीडिया में बदनाम करना है.'

केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसौदिया पूरी तरह से निर्दोष हैं. मैंने कल कहा था कि ये बेतुके आरोप हैं. दो-तीन दिन में आप देखेंगे कि मीडिया में सीबीआई के सूत्र क्या योजना बनाएंगे. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि 16 मार्च 2021 को एक लीकर कारोबारी से केजरीवाल ने संपर्क किया था. लीकर पॉलिसी को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उनसे मुलाकात की. केजरीवाल ने 16 मार्च को सचिवालय में मगुंटा रेड्डी से मुलाकात की थी. वह एक सांसद हैं और दक्षिण में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने केजरीवाल से मुलाकात की और लीकर पॉलिसी मुद्दे पर उनका समर्थन मांगा. इस पर केजरीवाल ने मदद का आश्वासन दिया लेकिन आम आदमी पार्टी को फंड देने को कहा.

सीबीआई ने क्यों किया गिरफ्तार?

केजरीवाल को गिरफ्तार करने के पीछे सीबीआई का तर्क यह था कि वह उस कैबिनेट का हिस्सा थे जिसने लीकर पॉलिसी को मंजूरी दी थी. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि रिश्वत लेने के बाद हितधारकों की इच्छा के अनुसार दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में बदलाव किए गए. थोक विक्रेताओं के लिए लाभ मार्जिन 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया.

Report By:
Devashish Upadhyay.