Loading...
अभी-अभी:

यूपी : मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठक आज, कई अ​हम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

image

Apr 3, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक शाम को बुलाई गई है मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री सहित तमाम कैबिनेट मंत्री शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जो बैठक बुलाई गई है उसमें कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

कुंभ के मेले से जुड़े प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी 
बता दें कई अहम प्रस्तावों को सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में कुंभ के मेले से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जा सकता है इसके अलावा बलिया में राजस्व विभाग के बन रहे सभागार के निर्माण की लागत को बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जाएगा। 

सीएनजी गैस पर लगने वाले टैक्स पर हो सकती है कटौती
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई बैठक में कई अहम फैसलों को हरी झंडी मिली है सूबे में सीएनजी गैस पर लगने वाले टैक्स में बड़ी कटौती की गई है टैक्स को 21 से घटकार पांच प्रतिशत कर दिया गया है इससे उत्तर प्रदेश में सीएनजी काफी सस्ती हो जाएगी।

अध्यापकों का चयन होगा सामान्य प्रक्रिया के तहत
लोकभवन में संपन्न कैबिनेट बैठक में कई फैसलों को मंजूरी प्रदान की गयी। बैठक में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी मिली है उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में 22वां संशोधन किया गया है अध्यापकों का चयन पहले जहां मेरिट के आधार पर होता था वह अब एक सामान्य प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।

कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर 
इसके साथ ही चिकित्सा तथा अन्य महकमों के कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है डॉक्टरों के लिए दो वर्ष का बांड अनिवार्य कर दिया गया है इसके तहत अब राजकीय चिकित्सा सेवा के तहत आने वाले चिकित्सकों को दो वर्ष का बांड अनिवार्य देना होगा।

फैक्ट्री एक्ट में बदलाव को मंजूरी 
साथ ही एमबीबीएस और एमएस के साथ अन्य कोर्स करने के लिए छात्रों को अब दो वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में बिताना अनिवार्य होगा इनको सीएचसी तथा पीएचसी में अपनी सेवा अनिवार्य रूप से देनी होगी। कैबिनेट की बैठक में फैक्ट्री एक्ट में बदलाव को मंजूरी दी गई इसके तहत अंतर्राज्यीय कर्मकार अधिनियम संशोधन पर भी मुहर लगी है।