Loading...
अभी-अभी:

त्रिकुटा पहाडिय़ों पर शनिवार शाम आग लगने के कारण वैष्णों देवी यात्रा स्थगित

image

May 26, 2018

जम्मू कश्मीर में रियासी जिले की त्रिकुटा पहाडिय़ों पर शनिवार शाम फिर आग लगने के बाद माता वैष्णों देवी मंदिर के नए मार्ग पर यात्रा पर रोक लगा दी गई आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शाम के समय त्रिकुटा पडाडिय़ों के जंगल में फिर आग लग गई जिसके बाद नए ताराकोट मार्ग और बैटरी कार वाले मार्ग पर यात्रा स्थगित कर दी गई।

8 बजे यात्रा पंजीयन पटल बंद

घटना के बाद आधार शिविर कटरा में रात 8 बजे यात्रा पंजीयन पटल बंद कर दिए गए हालांकि इस समय तक 31 हजार से अधिक श्रद्धालु कटरा से माता वैष्णो देवी भवन के लिए रवाना हो चुके थे बहरहाल पुराने मार्ग से यात्रा जारी है।

15 से 20 हजार की संख्या में श्रद्धालू कटरा में रूके

उन्होंने बताया कि यात्रा स्थगित कर दिए जाने के बाद 15 से 20 हजार की संख्या में श्रद्धालुओं को कटरा में रूकना पड़ा है और आग पर काबू पा लिए जाने के बाद इन श्रद्धालुओं को आगे बढऩे की अनुमति दी जाएगी।

हेलीकाप्टरों की सहायता से आग पर काबू पाया गया

इससे पहले 24 जून को भी त्रिकुटा पडाड़ी के जंगलों में आग लग गयी थी और दमकलों तथा श्राइन बोर्ड पुलिस एवं अद्र्धसैनिक बल के जवानों के साथ ही भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टरों की सहायता से आग पर काबू पाया गया था।