Jun 9, 2024
आज नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले है पर इस बार बात कुछ अलग रहने वाली है. ऐसा इसिलिए है क्योंकि इस बार जो बीजेपी है वो अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर सरकार बना रही है क्योंकि इस बार पूर्ण बहुमत किसी को भी नहीं मिला है. ऐसे में अब सबको साथ लेकर चलना बीजेपी की पहली प्राथमिकता बन गई है. तो क्या इस बार बीजेपी को बड़े फैसले लेने में मश्क्कत करनी पड़ेगी यह भी एक सवाल है. पीछली बार की सरकार ने कई बड़े कदम उठाए क्योंकि वो सदन में मजबूत थी और इसी का नतीजा है की बीजेपी आर्टिकल 370 हटा पाई और तीन तलाक का कानून बना पाई. अब भी ऐसे कई ऐसे फैसले है जिन्हे बीजेपी लेना चाहती है जिनमें यूनिफॉर्म सिविल कोड भी माना जा रहा है . ऐसे मे अब प्रधानमंत्री कैसे सब को साध कर चलते है यह देखना होगा. इस बार प्रधानमंत्री की टीम में खास तौर पर जेडीयू और टीडीपी के नेता भी दिखने वाले है.
इस बार हर विषय में सहमती बनाना बीजेपी के लिए भी उतना आसान नहीं रहने वाला है लेकिन यह भी देखा गया है की बीजेपी अब तक सब कुछ अच्छे से मैनेज करने में सफल रही है. ऐसे में हो सकता है की बीजेपी अपने सहयोगियों को अच्छे मंत्रालय देकर अपना काम भी अच्छे से चलाती रहे. हलांकि बीजेपी अब भी सदन में 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. दूसरे नंबर पर 99 सीटों के साथ कांग्रेस है. इस बार के जो नतीजे आये है उनसे एक बार फिर भारत गठबंधन वाली सरकार के दौर में चला गया है.