Oct 15, 2024
भारत में 70+ के बुजुर्गों को मुफ्त में इलाज देने के लिए मोदी सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है. ताकि लोग अच्छे अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा पा सके. इस योजना में शामिल योग्य व्यक्तों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता हैं. इस कार्ड कि सहायता से सरकारी के साथ ही प्रावइवेट अस्पतालों में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है.
इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार मे आयुष्मान योजना में एक बड़ा अपडेट किया है. आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे कई लोगों ने शिकायत की है कि उनको योजना का लाभ उठाने में परेशानी हो रही है. जिसके चलते आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी शिकायतों की जनसुनवाई होगी. मप्र के सीईओ हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे योजना से जुड़ी शिकायतें सुनेंगे.
बीते एक महीने में योजना से जुड़ी करीब 1000 शिकायतें मिली हैं. जिसके चलते जनसुनवाई का आयोजन होगा और लोगों की शिकायते सुनी जाएगी.
कैसे करें शिकायत
आयुष्मान योजना से जुड़ें सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है. यदि आप योजना के लिए योग्य है ,और अस्पताल में मुफ्त इलाज के लिए मना किया जा रहा है तो आप अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर और पोर्टल के माध्यम से दर्ज करवा करते है. भारत सरकार द्वारा 14555 का राष्ट्रीय स्तर का एक टोल फ्री नंबर दिया गया है. जिससे की देश के कोई भी राज्य से नागरिक अपनी शिकायत हिन्दी या अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में भी शिकायत करवा सकता है.
Portal से भी कर सकते हैं शिकायत
यदि टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने पर भी समस्या की सुनवाई नहीं हो रही है. तो सरकार की http//cgrms.pmjay.gov.in/GRMS/loginnew.htm पर शिकायत दर्ज करा सकते है.
