Loading...
अभी-अभी:

इजराइल मुद्दे पर NDA में घमासान, विपक्ष को मजबूत सहयोगी का साथ, ये मांग कर बढ़ाई बीजेपी की मुश्किल

image

Aug 26, 2024

इजराइल मुद्दे पर मोदी सरकार की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने विपक्ष के साथ सुर मिलाना शुरू कर दिया है. एक मुद्दे पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी को समर्थन देने वाली जेडीयू के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा है, 'केंद्र सरकार को तुरंत इजराइल को दी जाने वाली मदद रोक देनी चाहिए. भारत सरकार इजराइल को हथियार सप्लाई कर रही है जो निर्दोष फिलिस्तीनियों को मार रहा है, इसे तुरंत रोका जाना चाहिए. भारत फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार में इज़रायल का समर्थन नहीं कर सकता. '

दिल्ली में बैठक हुई

नई दिल्ली में अल कुद्स महासचिव मोहम्मद मकरम बालावी द्वारा एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में जेडीयू महासचिव केसी त्यागी और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान भी शामिल हुए. त्यागी और खान के अलावा, समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी और पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, पंकज पुष्कर, कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल और पूर्व लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली ने भी बयान पर हस्ताक्षर किए.

 बयान क्या कहता है?

बयान में कहा गया, 'हम इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों पर किए जा रहे अत्याचार और नरसंहार की निंदा करते हैं. इस तरह का अत्याचार मानवता के खिलाफ है और अंतरराष्ट्रीय कानून का भी उल्लंघन है. ऐसे में केंद्र सरकार से अनुरोध है कि इजराइल को हथियारों की आपूर्ति रोक दी जाए. एक राष्ट्र के तौर पर हम हमेशा मानवता की वकालत करते हैं और इस तरह नरसंहार नहीं कर सकत.'

महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देते हुए कहा गया कि हम उन देशों में से थे जिन्होंने सबसे पहले 1988 में फिलिस्तीन को मान्यता दी थी. ऐसे में फिलिस्तीन के आत्मसम्मान, संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.' इस कठिन समय में हम फ़िलिस्तीन के साथ खड़े हैं. शांति का रास्ता खोजना हमारा कर्तव्य है.'

Report By:
Devashish Upadhyay.