Loading...
अभी-अभी:

इन कारणों से हरियाणा में नहीं हो पाया आप और कांग्रेस का गठबंधन

image

Sep 10, 2024

Harayana Election News:  आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है. इस लिस्ट के साथ अब ये भी तय हो गया है की आप और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हो पाया.  विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कुछ समय पहले राज्य के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की थी और गठबंधन का संकेत दिया था. माना जा रहा है की आप की कुछ शर्तों के कारण गठबंधन नहीं हो सका.

हरियाणा चुनावों में कांग्रेस और आप के बीच ये दूरी क्यों

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और आप गठबंधन की विफलता के लिए तीन कारण माने जा रहे है.

1. AAP 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, जिसमें उसे कम से कम नौ सीटें आवंटित करने की शर्त थी, लेकिन कांग्रेस केवल पांच सीटें देना चाहती थी.

सूत्रों के मुताबिक, भले ही आप पांच सीटें लेने पर राजी हो गई, लेकिन कांग्रेस अपनी पसंदीदा सीटें नहीं देना चाहती थी.

2. दोनों पार्टियां खुद को प्रबल दावेदार मान रही हैं, कांग्रेस के पास पूरा कैडर है, AAP की भी दो राज्यों में सरकार है.

3. तीसरी वजह थी कांग्रेस के उदयभान-भूपेंद्र हुड्डा की नाराजगी. वे आप के साथ गठबंधन नहीं करना चाहते थे. आप सूत्रों ने कहा कि प्रभावशाली कांग्रेस नेता ने गठबंधन की संभावनाओं को नष्ट कर दिया है. 

कांग्रेस आप को कमजोर सीटें दे रही थी

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन ना हो पाने का सबसे बड़ा कारण सीटों का चयन था. कांग्रेस कलायत, पिहोवा, जींद, गुहला और सोहना जैसी सीटें छोड़ने को तैयार नहीं थी. जबकि आप सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उन्हें कमजोर सीटें दे रही थी.

Report By:
Devashish Upadhyay.