Loading...
अभी-अभी:

70 साल के इतिहास में 12 लाख किसानों की आत्महत्या का रिकॉर्ड

image

Feb 9, 2018

हाल ही में अन्ना हजारे ने सरकार से किसानों के लिए मांग की है कि जो किसान 60 साल की उम्र पार कर चुका है और उसके घर में रोजगार के कोई साधन नहीं है तो उसे सरकार 5000 प्रतिमाह की पेंशन दे। 23 मार्च तक इस शर्त को सरकार मान ले नहीं तो फिर आंदोलन होगा।

उन्होंने कहा कि लोकपाल को लेकर उन्होंने अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 24 पत्र लिखे हैं, एक भी पत्र का जवाब उन्होंने नहीं दिया है, 70 साल के इतिहास में किसी उद्योगपति ने आत्महत्या नहीं की है जबकि देश में अब तक 12 लाख किसानों ने आत्महत्या की है अपने भाषण के दौरान अन्ना हजारे 23 मार्च को दिल्ली के जंबूरी मैदान में होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लोगो से दिल्ली आने की गुजारिश करते नज़र आये।

समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी देश में लोकतंत्र नहीं है देश को न तो नरेंद्र मोदी चाहिए और न ही राहुल गांधी, क्योंकि दोनों उद्योगपतियों के हिसाब से काम करते हैं इस बार किसान के हित में सोचने वाली सरकार चाहिए।

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अन्ना ने कहा कि वह मार्च में प्रस्तावित अपने आंदोलन में शामिल होने वालों से हलफनामा लेंगे कि वे बाद में राजनीति में शामिल नहीं होंगे। वहीं अन्ना हजारे ने कहा है कि केंद्र के खिलाफ उनके तय धरने से एक और केजरीवाल नहीं बनेगा।

आपको बता दें कि अन्ना हजारे अगले 23 मार्च से फिर से रामलीला मैदान में धरने पर बैठेंगे। और इस बार उनका जो आंदोलन होगा। वह किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ होगा। एक कार्यक्रम से उन्होंने कहा कि नहीं, अब मेरे धरने से कोई दूसरा केजरीवाल पैदा नहीं होगा। मैं अपना समर्थन कर रहे लोगों से हलफनामा ले रहा हूं कि वे राजनीति में शामिल नहीं होंगे।