Loading...
अभी-अभी:

महाराष्ट्र चुनाव से पहले राहुल गांधी का ऐलान, 'हम सत्ता में आए तो 50% आरक्षण की सीमा हटा देंगे'

image

Oct 5, 2024

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, फिर भी सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्षी नेता राहुल गांधी दोनों प्रमुख नेता शनिवार (5 अक्टूबर) को महाराष्ट्र में हैं. इस बीच राहुल गांधी ने कोल्हापुर में बड़ा ऐलान करते हुए कहा, 'अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाएगी.' गौरतलब है कि फिलहाल आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा है.

कोल्हापुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वादा किया, 'जाति आधारित जनसंख्या जनगणना कराई जाएगी. सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कराया जाएगा. 'आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाई जानी चाहिए.' इससे पहले शरद पवार ने भी सांगली में यही बात कही थी. इससे साफ है कि विपक्ष महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आरक्षण को अहम मुद्दा बनाने जा रहा है.

'जाति आधारित जनगणना को कोई नहीं रोक सकता'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो जाति आधारित जनगणना कराएगी. किसकी कितनी आबादी है और उसका कितना आर्थिक दबदबा है. इसके लिए हम सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण भी कराएंगे. भारत के आईएएस कहां-कहां बैठे हैं? पिछड़े दलित इसका सर्वे करेंगे और यह बिल पास होगा.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, 'पहले पीएम मोदी कहते थे 400 पार , बाद में मोदीजी को संविधान के सामने झुकना पड़ा.  संविधान की रक्षा के दो तरीके हैं. जाति आधारित गणना और 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को तोड़ना. 

Report By:
Devashish Upadhyay.