Loading...
अभी-अभी:

केदारनाथ धाम के कपाट खुले, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किए दर्शन, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा

image

May 2, 2025

केदारनाथ धाम के कपाट खुले, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किए दर्शन, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा

 

केदारनाथ धाम में फिर गूंजे ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे

शुक्रवार, 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए विधिवत रूप से खोल दिए गए। इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं मंदिर पहुंचे और भगवान शिव के दर्शन किए। बाबा के दर्शनों के लिए पहले ही दिन देशभर से श्रद्धालु पहुंचे, जिन पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

108 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर परिसर

केदारनाथ मंदिर को इस वर्ष विशेष रूप से सजाया गया। देश-विदेश से मंगाए गए 108 क्विंटल फूलों से मंदिर को सजाया गया। सजावट में 54 प्रकार के फूलों का उपयोग किया गया, जिनमें गुलाब और गेंदा प्रमुख रहे। ये फूल दिल्ली, कश्मीर, पुणे, कोलकाता, पटना के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका से मंगवाए गए थे। सजावट कार्य में 150 से अधिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

भगवान की सेवा को बताया सौभाग्य

सजावट टीम का नेतृत्व कर रहे गुजरात के वडोदरा निवासी सृजल व्यास ने बताया कि यह सेवा उनके लिए जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। टीम के सदस्य तपन देसाई अपनी पत्नी और 10 वर्षीय बेटे के साथ शामिल हुए और इसे ‘जीवन भर का अनुभव’ बताया।

गढ़वाल राइफल्स बैंड ने बांधा भक्ति का रंग

कपाट खुलने के शुभ अवसर पर भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स बैंड ने भक्ति धुनें बजाईं, जिससे माहौल और भी आध्यात्मिक बन गया।

मंदाकिनी-सरस्वती संगम पर होगी गंगा आरती की तर्ज पर भव्य आरती

इस बार केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को एक और नई अनुभूति मिलेगी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि मंदिर के पास स्थित मंदाकिनी और सरस्वती नदियों के संगम पर गंगा आरती की तर्ज पर ‘भव्य आरती’ की शुरुआत की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन ओर से रैंप बनाए गए हैं।

परंपरा और आस्था का प्रतीक

समुद्र तल से 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह धाम हर वर्ष सर्दियों में बर्फबारी के कारण बंद कर दिया जाता है और गर्मियों में कपाट दोबारा खोले जाते हैं। कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया।

Report By:
Monika